Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Opening bell : GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है जो दिन की सपाट से सकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 25,354 पर कारोबार कर रहा था ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। डाओ फ्यूचर्स पर दबाव दिख रहा है। कल लेबर डे के मौके पर अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। US फ्यूचर्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है

अपडेटेड Sep 03, 2024 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : अमेरिकी Q2 जीडीपी में तिमाही दर तिमाही 3 फीसदी की बढ़त हुई है। मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च,निजी इन्वेंट्री निवेश और गैर-आवासीय निवेश में बढ़त का इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 3 सितंबर को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार करते हुए आज सुबह कुछ देर पहले 25,354 के करीब कारोबार करता दिख रहा था। उधर कल भी दलाल स्ट्रीट पर रिकॉर्ड तेजी जारी रही। 2 सितंबर को निफ्टी लगातार 13वें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। कल की तेजी में बैंक, एफएमसीजी और आईटी कंपनियों का सबसे ज्यादा सपोर्ट रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 82,559.84 पर और निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 25,278.70 पर बद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी


GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिल रह जो दिन की सपाट से सकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 25,354 पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजार

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। डाओ फ्यूचर्स पर दबाव दिख रहा है। कल लेबर डे के मौके पर अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी। US फ्यूचर्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिकी फेड 18 सितंबर को दरों पर फैसला लेगा। साउथ कोरिया में महंगाई 42 महीनों में सबसे कम है। JPMorgan ने कहा कि अगर फेड दरों में कटौती करता है तो इक्विटी मार्केट रैली नए रिकॉर्ड स्तर पर बनाते हुए दिखेगी। वहीं जेपी मॉर्गन का यह भी कहना है कि यूएस के बाजार में रिकॉर्ड स्तरों के करीब बिकवाली आ सकती है।

यूएस बॉन्ड यील्ड

इस बीच अमेरिका की 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.21 फीसदी, 10 साल की यील्ड 3.92 फीसदी, 5 साल की यील्ड 3.72 फीसदी पर पहुंच गई है।

ब्रेंट ऑयल 79 डॉलर पर, सोना 2550 डॉलर के आसपास

लीबिया के तेल उत्पादन में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक गुटों के बीच गतिरोध के कारण आधे से भी अधिक की कमी के बाद एनर्जी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। ब्रेंट क्रूड ऑयल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल चुका है। आयरन ओर 100 डॉलर प्रति टन के नीचे फिसल चुका है।

अमेरिकी Q2 जीडीपी में तिमाही दर तिमाही 3 फीसदी की बढ़त

अमेरिकी Q2 जीडीपी में तिमाही दर तिमाही 3 फीसदी की बढ़त हुई है। मुख्य रूप से उपभोक्ता खर्च,निजी इन्वेंट्री निवेश और गैर-आवासीय निवेश में बढ़त का इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा है।

आयरन ओर 100 डॉलर प्रति टन के नीचे फिसला

इंटरनेशनल मार्केट में ऑयरन ओर के भाव $100/टन के नीचे फिसल गए हैं। 13 अगस्त 2024 के बाद से भाव $100 के नीचे आया है। नवंबर 2022 के बाद भाव $100 के नीचे फिसला। चीन से कमजोर मांग के कारण कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। इन्वेंटरी बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव कायम है।

Market today : बाजार में आगे भी कंसोलीडेशन की उम्मीद, निफ्टी के लिए 25000 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 6.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 38,760.73 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी चढ़कर 22,276.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,634.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2,809.16 के स्तर पर दिख रहा है।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 2 सितंबर को 1,735.46 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 356 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।