Stock Market : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी है। एशियाई बाजार भी कमजोर दिख रहे हैं। US इंडेक्सों में भी कल मुनाफावसूली देखने को मिली थी। डाओ जोंस कल 350 प्वाइंट गिरा था। इस बीच कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। करीब 2 परसेंट उछलकर ब्रेंट 69 डॉलर के करीब पहुंच गया है। उधर फेड से रेट कट की उम्मीद से सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है। COMEX GOLD 3400 डॉलर के ऊपर बरकरार है।
भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी, भारत किसी के दबाव में नहीं आएगा: PM
भारत पर 27 अगस्त से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लागू होगा। इसके लिए अमेरिकी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लागू होगा। इधर PM मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत किसी के दबाव में नहीं आयेगा।
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 25 अगस्त को दूसरे दिन भी शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 2466 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने उसी दिन 3176 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Sai Life में आज 2,500 करोड़ रुपए की ब्लॉक संभव
Sai Life में आज करीब 2,500 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। इस डील के तहत TPG Asia कंपनी में 14.72 फीसदी हिस्सा बेच सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 5 फीसदी डिस्काउंट पर 860 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस संभव है।
सुजुकी के EV यूनिट का PM करेंगे उद्घाटन
PM मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज सुजुकी के प्लांट की नई EV यूनिट का उद्घाटन करेंगे।
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा है कि सरकार IT कंपनियों के साथ खड़ी है। US टेक कंपनियों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। टैरिफ भेदभाव नहीं हटा तो अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। डिजिटल टैक्स से US की IT कंपनियों को नुकसान होगा। सर्विस लिटिगेशन और मार्केट रेगुलेशन से भी नुकसान होगा।