Stock Market: यूएस Vs इमर्जिंग मार्केट हो सकती है 2025 की एक बड़ी थीम, अनुज सिंघल से जानें इंडेक्स के लिए होनी चाहिए निवेश रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि अनुज सिंघल ने कहा कि 2025 की एक बड़ी थीम शायद हो US Vs इमर्जिंग मार्केट। टैरिफ का शायद सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को ही हो। कल भी अमेरिकी बाजार जोरदार तरीके से गिरे। डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा मेरे टैरिफ से चलते बाजार नहीं गिरे हैं

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी को अभी के लिए पूरी तरह नजरअंदाज करें। बैंक निफ्टी में 48,800 के ऊपर ही बड़ी रैली आएगी।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अनुज सिंघल ने कहा कि 2025 की एक बड़ी थीम शायद हो US Vs इमर्जिंग मार्केट। टैरिफ का शायद सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को ही हो। कल भी अमेरिकी बाजार जोरदार तरीके से गिरे। डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा मेरे टैरिफ से चलते बाजार नहीं गिरे हैं। उन्होंने कहा कि ये सारे 'globalist' देश हमसे जलते हैं। हम काफी अमीर होने वाले हैं और ये बात दूसरे देशों को नहीं पच रही है । बाजार देखकर अपने टैरिफ का फैसला नहीं लूंगा। इसका मतलब समझें कि टैरिफ से शायद US में टॉप बाकी देशों में बॉटम बनेगा, लेकिन हमारी अपनी दिक्कतें भी हैं, उनका सुलझना जरूरी है।

रैली चलेगी या होगी फुस्स?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के ट्रेंड के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। दो दिन से एक काउंटर ट्रेंड रैली चल रही है। दो दिन से निफ्टी एकदम दिन की ऊंचाई पर बंद हो रहा है। बैंक निफ्टी के शामिल हुए बिना ये रैली हुई है। दो दिन Advance/decline भी बहुत शानदार रहा है । आज का गैपडाउन, निफ्टी के लिए इम्तिहान होगा। 22,400-22,450 का जोन सबसे महत्वपूर्ण है। अगर निफ्टी इस जोन को तोड़ दे तो लॉन पोजिशन से बाहर हो जाएं। लेकिन अगर यहां सपोर्ट मिला तो रिकवरी भी शानदार हो सकती है। निफ्टी एक बार के लिए 22,675 यानी 20 DEMA तक चढ़ सकता है, लेकिन अगर 22,400 के नीचे बंद हुए तो वापस बड़ा ट्रेंड रिवर्सल संभव है।

तो अब क्या हो रणनीति?


अनुज सिंघल ने कहा कि डोनॉल्ड ट्रंप फैक्टर अब इमर्जिंग मार्केट्स के पक्ष में काम करेगा। इस साल FIIs भी लौटेंगे अगर नतीजे सुधरे तो। अगर FIIs लौटे तो लार्जकैप में बड़ी रैली होगी। यहां से निफ्टी के गिरने की जगह 1,000 अंक और चलने की 5,000 अंक है। सबसे पहली रणनीति मेटल में दमदार तेजी होगी। आज सुबह अगर गैपडाउन हो तो मेटल शेयरों को खरीदें। डॉलर इंडेक्स गिरने का सबसे बड़ा फायदा मेटल शेयरों को होगा। केमिकल एक और सेक्टर पॉजिटिविटी के लिए हो सकता है। अब निफ्टी उन स्तर पर है जहां निवेश बनता है। निफ्टी ETF में निवेश और मेटल ETF में पोजीशनल खरीदारी करें। अच्छे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। खराब मिडकैप शेयरों से हर रैली में निकलें।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि मौजूदा लॉन्ग सौदों पर 22,400 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। निफ्टी में खरीदारी का जोन 22,450-22,500 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 22400 पर लगाए। अगर निफ्टी कल का शिखर पार करे तो लॉन्ग और जोड़ें। अब इस बाजार का टेक्स्चर "गिरावट में खरीदारी" का है। 22,400 के नीचे बंद हुए तो वापस बड़ा ट्रेंड रिवर्सल संभव है।

बैंक निफ्टी की रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी को अभी के लिए पूरी तरह नजरअंदाज करें। बैंक निफ्टी में 48,800 के ऊपर ही बड़ी रैली आएगी। 48,800 पार हो तो बैंक निफ्टी को पकड़ें। वैसे किसी की रैली का लीडर बैंक निफ्टी ही होना चाहिए, लेकिन दिक्कत ये कि बैंक निफ्टी चल नहीं रहा है। जब चलेगा, बड़ा चलेगा।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।