Stocks in Focus: दो मिडकैप कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। इसमें से एक पब्लिक सेक्टर की RailTel और दूसरी Pace Digitek है। इन ऑर्डरों से दोनों कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत होगी और आने वाले तिमाहियों में रेवेन्यू विजिबिलिटी भी बढ़ेगी। आइए जानते हैं ऑर्डर की पूरी डिटेल और इनके शेयरों का हाल।
रेलवे सेक्टर की कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) से ₹48.78 करोड़ का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिला है। इस काम में मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए रीजनल इन्फॉर्मेशन सिस्टम और अर्बन ऑब्जर्वेटरी का डिजाइन, डेवलपमेंट और इंप्लीमेंटेशन शामिल है। RailTel को इस प्रोजेक्ट के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर चुना गया है। इस ऑर्डर को 28 दिसंबर 2027 तक पूरा करना है।
RailTel को इससे पहले सितंबर में नासिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ₹70.94 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला था। यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर 2026 तक पूरा होना है। इसके अलावा कंपनी को पनवेल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से ₹32.51 करोड़ का एक और ऑर्डर मिला है।
RailTel का शेयर 3 दिसंबर को 1.31% की गिरावट के साथ बीएसई पर ₹331.50 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 10.39% गिरा है। वहीं, 1 साल में यह 20.30% नीचे आया है।
टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर Pace Digitek Ltd की सब्सिडियरी Lineage Power Private Ltd को ₹99.71 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Advait Greenergy Private Ltd ने दिया है। इसमें कंपनी को लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और उससे जुड़े उपकरण सप्लाई करने हैं। सभी सामान की डिलीवरी DAP आधार पर की जाएगी।
कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, 50% सिस्टम की सप्लाई 15 मार्च 2026 तक और बाकी हिस्सा 15 अप्रैल 2026 तक पूरी होनी चाहिए। इससे पहले भी Pace Digitek की सब्सिडियरी को L&T से ₹199.4 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला था। यह कंपनी टेलीकॉम टावर और ऑप्टिकल फाइबर केबल्स से जुड़े सॉल्यूशन देती है।
Pace Digitek का शेयर बाजार में बुधवार को स्टॉक 0.16% की बढ़त के साथ ₹211.19 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 4.56 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।