Credit Cards

Stocks Investment Tips : कंप्लीट सर्किल के गुरमीत चड्ढा से जाने, बाजार में गिरावट के बीच कहां लगाएं पैसा

गुरमीत का कहना है कि अब स्टॉक पिकर बाजार रहेगा। हमें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर नजर रखनी होगी। दूसरी तिमाही में एमएंडएम के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं। SUV और एग्री उपकरण में M&M का मार्केट शेयर बढ़ा है। SUV में कंपनी का मार्केट शेयर 22 फीसदी के आसपास हो गया है

अपडेटेड Nov 13, 2024 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
बैंकिंग स्पेस में फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गुरमीत की निवेश सलाह है। रि-साइकिलिंग स्पेस पर गुरमीत बहुत बुलिश हैं

Stock markets : मार्केट फंडामेंटल पर बात करते हुए Complete Circle के Managing Partner & CIO गुरमीत चड्ढा ने कहा कि बाजार में हर करेक्शन में पेन होता है। नए निवेशकों ने शायद पहले करेक्शन देखा नहीं था। इसलिए शायद ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ये करेक्शन थोड़ा लंबा खिंच रहा है। लेकिन अगर आप पिछले 1 साल का रिटर्न देखें तो वह अभी बहुत ऊंचे स्तर पर है। अगर आप एक साल का मिडकैप का रिटर्न देखें तो वो अभी भी 30 फीसदी के आसपास है। गुरमीत चड्ढा की राय है। अभी लक्ष्य के लिहाज से निवेश के फैसले लें। FIIs बिकवाली के साथ ही महंगाा वैल्युएशन भी बाजार के लिए मुश्किल पैदा करेगा।

जोमैटो में बनेंगे पैसे

जोमैटो पर बात करते हुए गुरमीत ने कहा कि इसके लिए फेस्टिव सीजन बहुत अच्छा रहेगा। जोमैटो में blinkit का योगदान बढ़ेगा। यह एक ऐसे स्पेस की कंपनी है जहां मौके बढ़ेंगे। कंपनी अच्छे कदम भी उठा रही है। कंपनी कैंसल ऑर्डरों को बेचने, डाइनिंग आउट और टिकटिंग जैसे नए कारोबार पर फोकस कर रही है। अगले 30-35 दिनों में लगभग 45 लाख शादियां है। शॉर्ट टर्म में कंपनी को इसका भी फायदा मिलेगा। आगे खपत से जुडे शेयर वापसी करते दिख सकते हैं। लेकिन एफएमसीजी में कंज्यूमर स्टेपल पर थोड़ा दबाव देखने को मिल सकता है।


एमएंडएम के नतीजे रहे अच्छे, स्टॉक में है दम

गुरमीत का कहना है कि अब स्टॉक पिकर बाजार रहेगा। हमें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर नजर रखनी होगी। दूसरी तिमाही में एमएंडएम के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं। SUV और एग्री उपकरण में M&M का मार्केट शेयर बढ़ा है। SUV में कंपनी का मार्केट शेयर 22 फीसदी के आसपास हो गया है। अगर इसमें एग्री उपकरण भी जोड़ दें तो कंपनी का मार्केट शेयर करीब 44 फीसदी हो गया है। एमएंडएम में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उनो मिंडा और संधार (Sandhar Technologies) के नतीजे भी अच्छे रहे हैं। इन पर नजर रखनी चाहिए।

Experts views : 200 DEMA के सपोर्ट और ओवरसोल्ड स्थितियों के संगम से बाजार में निचले स्तरों से हो सकती है वापसी

रि-साइकिलिंग स्पेस पर बुलिश नजरिया

बैंकिंग स्पेस में फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गुरमीत की निवेश सलाह है। रि-साइकिलिंग स्पेस में पर गुरमीत बहुत बुलिश हैं। ग्रेविटा, गणेशा इकोस्फीयर और VA Tech Wabag में निवेश के अच्छे मौके है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में फार्मा के नतीजे भी बहुत अच्छे रहे हैं। इस स्पेस में HIKAL, डिवीज लेबोरेटरी, न्यूलैंड लैब्स के शेयरों में अच्छे मौके दिख रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।