Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार में इस समय मंदड़िए हावी हैं। सेंसेक्स आज लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान यह करीब 2.66% फीसदी नीचे लुढ़क चुका है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के इंडेक्स में तो यह गिरावट और भी बड़ी है। हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो इस कमजोर बाजार में भी कई शेयर अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न देने का दमखम रखते हैं। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिनमें ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा स्तर से 29 फीसदी से लेकर 68 फीसदी तक की शानदार उछाल देखने को मिल सकती है।
इंफीबीम एवेन्यूज (Infibeam Avenues)
यह एक फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है। दिसंबर तिमाही के दौरान इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.5% बढ़कर 414.7 करोड़ रुपये और मुनाफा 43.13% बढ़कर 35.81 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म केआर चोकसी ने एक रिपोर्ट में इस शेयर को 28.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 68.17 फीसदी अधिक है।
यह दक्षिण भारत की एक प्रॉपर्टी डेवलेपमेंट कंपनी है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 9000 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज की है और वित्त वर्ष के अंत तक इस आंकड़े के 12,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2026 तक इसने 25,000 करोड़ के प्री-सेल्स का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए ब्रोकरेज ने इस शेयर को 675.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 67.31 फीसदी अधिक है।
मेट्रोपोसिल हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare)
यह एक भारतीय मल्टीनेशनल डायग्नोस्टिक कंपनी है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इस शेयर को 1933.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 44.6 फीसदी अधिक है।
संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International)
यह ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है। इसे पहले मदरसन सूमी के नाम से जाना जाता था। हाल ही इसने एक यूरोपीय कंपनी के अधिग्रहण का ऐलान किया है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस डील के बाद कंपनी के शेयर को 110.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 33.58 फीसदी अधिक है।
प्रिकॉल लिमिटेड (Pricol Ltd)
यह एक ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी है। हाल ही में मिंडा कॉरपोरेशन ने ओपन मार्केट से इस कंपनी में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इस डील के बाद जारी एक रिपोर्ट में प्रिकॉल लिमिटेड के शेयर को 250.00 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 29.17 फीसदी अधिक है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।