Stocks to Buy: इन 5 ऑटो शेयरों का टारगेट 33% तक बढ़ा, HSBC ने इस कारण लगाया दांव, देखिए पूरी लिस्ट
Auto Stocks: ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सोमवार को पांच बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), टीवीएस मोटर (TVS Motor), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और एथर एनर्जी (Ather Energy) शामिल हैं
Auto Stocks: HSBC ने ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी, हुंडई और टीवीएस मोटर को अपनी टॉप पिक्स बताया है।
Auto Stocks: जीएसटी कटौती के ऐलान के बाद से शेयर बाजार में जिन सेक्टर्स की सबसे अधिक चर्चा है, उनमें से एक है ऑटोमोबाइल सेक्टर। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सोमवार को पांच बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India), टीवीएस मोटर (TVS Motor), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और एथर एनर्जी (Ather Energy) शामिल हैं। HSBC ने इन सभी पर "खरीदारी" (Buy) की रेटिंग बरकरार रखते हुए इनके टारगेट प्राइस में 33% तक का इजाफा किया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC का कहना है कि आने वाले 4-5 सालों में ऑटो सेक्टर की ग्रोथ रफ्तार पहले के अनुमानों से 200-300 बेसिस प्वाइंट ज्यादा रह सकती है। इसका सबसे बड़ा कारण है हाल ही में हुई GST दरों में कटौती।
ब्रोकरेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अगस्त को GST सुधारों के ऐलान के बाद से अब तक ऑटो शेयरों में 6% से 17% तक की तेजी पहले ही देखने को मिल चुकी है। आगे अब शेयर बाजार का फोकस कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ पर शिफ्ट हो सकता है।
इसके चलते HSBC ने वित्त वर्ष 2027-28 के लिए इन कंपनियों की EPS (अर्निंग प्रति शेयर) अनुमान में 4% से 14% तक बढ़ोतरी की है। इनमें से मारुति सुजुकी, हुंडई और टीवीएस मोटर HSBC की टॉप पिक्स बनी हुई हैं। ब्रोकरेज ने कुल 5 ऑटो शेयरों पर अपनी 'Buy' रेटिंग बनाए रखी है।
1. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
HSBC ने मारुति सुजुकी के शेयरों पर अपनी 'Buy' की रेटिंग बनाए रखी है और इसके टारगेट प्राइस को 14,000 रुपये से बढ़ाकर अब 17,000 रुपये कर दिया है। यानी टारगेट प्राइस में करीब 21.7 फीसदी का इजाफा। फिलहाल मारुति सुजुकी के शेयर को कुल 47 एनालिस्ट्स कवर रहे हैं। इनमें से 38 ने इसे खरीदने, 7 ने होल्ड और 2 ने इसे बेचने की सलाह दी है।
2. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India)
ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस अब 2,300 रुपये से करीब 21.7 फीसदी बढ़ाकर 2800 रुपये कर दिया है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर को इस समय 29 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इसमें से 23 ने इसे खरीदने, 3 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है।
3. महिंद्रा एंड महिंद्रा(M&M)
इस पर भी ब्रोकरेज ने Buy रेटिंग दी है और इसके टारगेट प्राइस को 3,570 रुपये से करीब 12 फीसदी बढ़ाकर 4,000 कर दिया है। इस शेयर को इस समय 43 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं, जिनमें से 42 ने इसे खरीदने और 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है।
4. टीवीएस मोटर (TVS Motor)
HSBC ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 3500 रुपये से करीब 14.3 फीसदी बढ़ाकर 4,000 रुपये कर दिया है। इस शेयर को इस समय 42 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 27 ने इसे खरीदने, 9 ने होल्ड करने और 6 ने बेचने की सलाह दी है।
5. एथर एनर्जी (Ather Energy)
HSBC ने इस शेयर पर भी अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 450 रुपये से 33 पर्सेंट बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है। एथर एनर्जी के स्टॉक को फिलहाल सिर्फ 4 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं और इन सभी ने इस Buy रेटिंग दी है।
Ola Electric और Tata Motors को होल्ड रेटिंग
ऑटो सेक्टर के कुछ और चर्चित शेयरों की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों को HSBC ने होल्ड की रेटिंग दी है और इसके लिए 55 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। लेकिन ओला के शेयर से पहले ही इस स्तर को पार कर चुके हैं। टाटा मोटर्स को लेकर भी ब्रोकरेज की कुछ ऐसी ही राय है। HSBC ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को 770 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ होल्ड की रेटिंग दी है। फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर करीब 713 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
GST सुधारों का ऑटो सेक्टर पर असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में नए GST सुधार लाने का वादा किया था। इसी के बाद 56वीं GST काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए 12% और 28% के जीएसटी स्लैब को खत्म कर दिया और अब 5% और 18% वाली दो स्लैब व्यवस्था को लागू करने का फैसला किया है। इसके अलावा, लग्जरी और "सिन गुड्स" के लिए एक 40% का नया टैक्स स्लैब भी लाया गया है।
ऑटो सेक्टर के लिए राहत की बात यह है कि पेट्रोल, हाइब्रिड, CNG कारें, 350cc तक की बाइक, कमर्शियल व्हीकल्स, तीन पहिया वाहन, 1,800cc से ऊपर इंजन वाले ट्रैक्टर, बसें, एम्बुलेंस और ज्यादातर ऑटो पार्ट्स पर अब जीएसटी की दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।
वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs), 1,800cc तक के ट्रैक्टर और उनके पार्ट्स, ट्रैक्टर टायर्स-ट्यूब्स, साइकिल और डिफेंस व्हीकल्स पर 5% की जीएसटी लगेगी।
लेकिन लग्जरी कारें, 1,200cc से अधिक क्षमता वाली पेट्रोल कारें, 1,500cc से ऊपर ती डीजल कारें, 4 मीटर से ज्यादा लंबाई वाली कारें, 350cc से ऊपर मोटरसाइकिल, स्टेशन वैगन्स और रेसिंग कारें पर अब जीएसटी 40 फीसदी लगेगी।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।