Stocks to Watch: सोमवार 11 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
Stocks to Watch: सोमवार 11 अगस्त को शेयर बाजार में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, शिपिंग कॉरपोरेशन समेत 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। तिमाही नतीजों, नए समझौतों और नियामकीय अनुमतियों के चलते इन शेयरों में तेज मूवमेंट दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।
सरकारी कंपनी SCI का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.8% बढ़कर ₹366.3 करोड़ रहा।
Stocks to Watch: सोमवार, 11 अगस्त को शेयर बाजार में कई दिग्गज और मिड-कैप कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। तिमाही नतीजों, अहम समझौतों, नियामकीय अनुमतियों और बिजनेस अपडेट्स के चलते इन शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। जानिए उन 10 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार को निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।
Tata Motors
टाटा ग्रुप की कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल बनाने वाली कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹3,924 करोड़ रहा। यह पिछले साल के ₹5,566 करोड़ से कम है, लेकिन अनुमानों से थोड़ा ऊपर रहा। रेवेन्यू बढ़कर ₹1.04 लाख करोड़ हुआ, जबकि EBITDA घटकर ₹9,724 करोड़ रह गया। Jaguar Land Rover (JLR) में कम वॉल्यूम और प्रॉफिटेबिलिटी के चलते यह गिरावट आई।
Tata Consumers
टाटा कंज्यूमर्स ने गिरिजन कोऑपरेटिव कॉर्पोरेशन (GCC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत ऑर्गेनिक अराकू कॉफी ब्रांड को देश और विदेश के बड़े बाजारों तक पहुंचाया जाएगा। आंध्र प्रदेश की अराकू घाटी में आदिवासी समुदायों द्वारा उत्पादित अराकू कॉफी जल्द ही स्टारबक्स कॉफी चेन में परोसी जाएगी।
ICICI Bank
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने 1 अगस्त से सभी ग्राहक सेगमेंट के लिए मंथली मिनिमम एवरेज बैलेंस बढ़ा दिया है। मेट्रो और अर्बन में नए खाताधारकों को ₹50,000 बैलेंस रखना होगा, जबकि पुराने ग्राहकों के लिए यह ₹10,000 ही रहेगा। सेमी-अर्बन के नए ग्राहकों को ₹25,000 और ग्रामीण इलाकों के नए ग्राहकों को ₹10,000 बैलेंस रखना अनिवार्य होगा।
Shipping Corporation
सरकारी क्षेत्र की Shipping Corporation of India Ltd (SCI) का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.8% बढ़कर ₹366.3 करोड़ रहा। वहीं, रेवेन्यू 13.1% घटकर ₹1,316 करोड़ रह गया। ऑपरेटिंग स्तर पर EBITDA 3.8% घटकर ₹489.6 करोड़ रहा, लेकिन मार्जिन 33.6% से बढ़कर 37.2% पर पहुंचा।
Power Mech Projects
इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹80.5 करोड़ रहा। इस दौरान रेवेन्यू 28.4% बढ़कर ₹1,293 करोड़ पहुंचा। EBITDA 49% उछलकर ₹170.4 करोड़ हो गया, जबकि मार्जिन बढ़कर 13.2% पर पहुंचा।
DOMS Industries
स्टेशनरी निर्माता कंपनी का Q1 प्रॉफिट 10.5% बढ़कर ₹57.3 करोड़ रहा, जिसकी वजह मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ रही। रेवेन्यू ₹562 करोड़ पर पहुंचा। EBITDA में 13.8% की वृद्धि हुई, हालांकि मार्जिन घटकर 17.5% रह गया। कंपनी ने ₹3.15 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड के लिए 15 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
Manappuram Finance
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का Q1FY26 नेट प्रॉफिट 76.3% घटकर ₹132 करोड़ रह गया। इसका कारण माइक्रोफाइनेंस यूनिट में ₹437 करोड़ का प्री-टैक्स लॉस रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम 14.2% घटकर ₹1,407 करोड़ रही, जबकि रेवेन्यू 9% घटकर ₹2,262 करोड़ हो गया।
IDFC First Bank
IDFC First Bank ने बताया कि Platinum Invictus B 2025 RSC Limited को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बैंक की पेड-अप शेयर कैपिटल में अधिकतम 9.99% तक निवेश की मंजूरी मिल गई है। प्रस्तावित निवेश लगभग ₹2,624 करोड़ का होगा, जो पोस्ट-इश्यू पेड-अप शेयर कैपिटल का करीब 5.09% है।
Voltas
होम अप्लायंसेज निर्माता कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 58% घटकर ₹140.6 करोड़ रह गया, जो एनालिस्ट अनुमान से कम रहा। कमजोर गर्मी के सीजन की मांग के चलते रेवेन्यू 20% घटकर ₹3,938.6 करोड़ हो गया। EBITDA आधा रह गया और मार्जिन घटकर 4.5% पर आ गया।
Blue Star
एयर कंडीशनिंग और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन कंपनी Blue Star Ltd के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वीर एस. अदवाणी ने कहा कि कंपनी अब वित्त वर्ष 2025-26 में 10% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। यह पहले के लगभग 20% अनुमान से कम है। इसकी वजह बारिश का सीजन जल्दी शुरू होने की वजह से प्रोडक्ट्स की कमजोर डिमांड है। कंपनी ने EBIT मार्जिन 8–8.5% रहने का अनुमान जताया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।