Credit Cards

Stocks in Focus: 10 फरवरी को Vedanta समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

Stocks to watch on Feb 10: HDFC Bank ने ओवरनाइट अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट (bps) की बढ़ोतरी की है। नई दर 9.20% होगी, जो पहले 9.15% थी, और यह 7 फरवरी 2025 से लागू होगी

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
Stocks in Focus: अब 10 फरवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Stocks to watch: पिछला हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए पॉजिटिव रहा। अब 10 फरवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में Hitachi Energy India, BEL, Vedanta, Oil India और WABAG जैसे स्टॉक शामिल हैं। इसके पहले, पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 फीसदी चढ़ा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 फीसदी के लाभ में रहा।

Va Tech Wabag

इस वाटर टेक्नोलॉजी मल्टीनेशनल कंपनी को सऊदी अरब के रियाद में 200 मेगालिटर प्रति दिन (MLD) क्षमता वाले इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के विकास के लिए $371 मिलियन (करीब ₹3,251 करोड़) का कंसोर्टियम ऑर्डर मिला है। कंपनी ने यह घोषणा शनिवार, 9 फरवरी 2025 को की।


Hitachi Energy India

कंपनी को राजस्थान पार्ट I पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड से लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है। यह Hitachi Energy India और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के संयुक्त उपक्रम से जुड़ा है, जिसके तहत हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) लिंक के डिजाइन और एग्जीक्यूशन का कार्य किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का मकसद राजस्थान के भड़ला III से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर तक रिन्यूएबल एनर्जी का ट्रांसमिशन करना है।

Banco Products

ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल कूलिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी ने FY2024-25 के लिए अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं और निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। बोर्ड बैठक में, Banco Products ने ₹11 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया, जो 550% के भुगतान के बराबर है। कंपनी ने 14 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है, जिससे यह तय होगा कि कौन से शेयरधारक इस डिविडेंड के पात्र होंगे।

Balu Forge Industries

दिग्गज निवेशक आशिष कचोलिया की पोर्टफोलियो कंपनी Balu Forge ने FY25 की तीसरी तिमाही के लिए शानदार वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 134% बढ़कर ₹59 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹25 करोड़ था। रेवेन्यू 74% बढ़कर ₹256 करोड़ पहुंच गया, जो Q3FY24 में ₹147 करोड़ था। EBITDA 107% की बढ़त के साथ ₹68 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹33 करोड़ था।

Brainbees Solutions

FirstCry की पैरेंट कंपनी Brainbees Solutions ने FY25 की तीसरी तिमाही में अपने लॉस में 69.2% की कमी दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध नुकसान घटकर ₹14.7 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹48.4 करोड़ था। ऑपरेशनल इनकम 14.3% बढ़कर ₹2,172 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹1,900 करोड़ थी। भारत में रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹1,510 करोड़ हो गया, जबकि इंटरनेशनल रेवेन्यू पिछले साल के ₹230 करोड़ से बढ़कर ₹261 करोड़ हो गया।

HDFC Bank

बैंक ने ओवरनाइट अवधि के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट (bps) की बढ़ोतरी की है। नई दर 9.20% होगी, जो पहले 9.15% थी, और यह 7 फरवरी 2025 से लागू होगी।

यह वृद्धि तब हुई है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 25 bps की कटौती कर इसे 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया। यह पिछले पांच वर्षों में पहली बार हुआ है, जिसका मकसद होमबायर्स के लिए उधारी लागत को कम करना है।

Bharat Electronics

इस नवरत्न डिफेंस PSU को ₹962 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें ₹610 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नौसेना को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक फायर कंट्रोल सिस्टम (EOFCS) की सप्लाई के लिए शामिल है। EON-51 एक इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम है, जो इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और थर्मल इमेजर डिवाइसेस की मदद से टारगेट की खोज, पहचान और वर्गीकरण करने की क्षमता प्रदान करता है।

Vedanta

इस माइनिंग कंपनी को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) और सेंट्रल एक्साइज, राउरकेला आयुक्तालय से 6 फरवरी को दो आदेश मिले हैं। इन आदेशों में ₹141.36 करोड़ के कुल जुर्माने के साथ टैक्स डिमांज और लागू ब्याज शामिल है। पहला आदेश ₹86.06 करोड़ का जुर्माना लगाता है, जो 2017-18 वित्तीय वर्ष में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के उपयोग और दावों से संबंधित है।

Glenmark Pharmaceuticals

इस दवा कंपनी को पालघर, महाराष्ट्र के सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स और सेंट्रल एक्साइज (CGST & CX) के ज्वाइंट कमिश्नर से एक आदेश मिला, जिसमें 2017-18 से 2021-22 तक टैक्स, इंटरेस्ट और पेनल्टी के रूप में ₹121.25 करोड़ की मांग की गई।

इस आदेश में फ्री-ऑन-बोर्ड (FOB) वैल्यू के बजाय कॉस्ट, इंश्योरेंस और माल ढुलाई (CIF) वैल्यू पर दावा किए गए अतिरिक्त इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (IGST) रिफंड के लिए ₹57.70 करोड़ की डिमांड शामिल है।

Oil India

इस महारत्न पीएसयू ने FY25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 22.88% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर ₹1,221.80 करोड़ रह गया, जो Q3 FY24 में ₹1,584.28 करोड़ था। रेवेन्यू 9.89% घटकर ₹5,239.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹5,815.02 करोड़ था। EBITDA 11.18% गिरकर ₹2,321.34 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹2,613.75 करोड़ था।

Shipping Corporation of India

कंपनी का FY25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 43.8% घटकर ₹75.5 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹134.4 करोड़ था। रेवेन्यू 1.9% गिरकर ₹1,315.6 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹1,340.7 करोड़ था। EBITDA 14.3% घटकर ₹357.3 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹416.9 करोड़ था।

Delhivery

लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery ने FY25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 113.68% की वृद्धि दर्ज की है। शुद्ध लाभ बढ़कर ₹25 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹11.7 करोड़ था। रेवेन्यू 8.4% बढ़कर ₹2,378.3 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹2,194.4 करोड़ था। EBITDA 6.2% घटकर ₹102.4 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹109.2 करोड़ था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।