Stocks to Watch: दो लिस्टिंग समेत LIC और IRCTC समेत इन शेयरों पर रखें नजर, इंट्रा-डे में रहेगी तेज उठा-पटक!
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट में आज मिला-जुला रुझान है। घरेलू स्टॉक मार्केट की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग है। इसके अलावा एलआईसी और आईआरसीटीसी समेत कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं
एक कारोबारी दिन पहले 27 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 624.82 प्वाइंट्स यानी 0.76% की बढ़त के साथ 81551.63 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.70% यानी 174.95 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24826.20 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में आज सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले 27 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 624.82 प्वाइंट्स यानी 0.76% की बढ़त के साथ 81551.63 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.70% यानी 174.95 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24826.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
कमिंस इंडिया, बाटा इंडिया, डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर, डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, ईएमएस, फिनोलेक्स केबल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC), ममता मशीनरी, नैटको फार्मा, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Life Insurance Corporation of India (LIC) Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एलआईसी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 38.1% उछलकर ₹19,038.7 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान प्रीमियम से नेट इनकम 3.2% गिरकर ₹1,47,917.2 करोड़, पहले साल का प्रीमियम 19.8% गिरकर ₹11,103 करोड़, नेट कमीशन 6.5% फिसलकर ₹7,735.5 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹12 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 1.64% से फिसलकर 1.46% पर आ गया और नेट एनपीए जीरो पर बना रहा।
Medplus Health Services Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 53.7% उछलकर ₹51.3 करोड़ और रेवेन्यू 1.3% बढ़कर ₹1,509.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Bosch India Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बॉश इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 1.8% फिसलकर ₹553.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹4,910.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹512 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Hindustan Copper Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर हिंदुस्तान कॉपर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 50.6% उछलकर ₹187.2 करोड़ और रेवेन्यू 29.4% बढ़कर ₹731.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Bharat Dynamics Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर भारत डाइनेमिक्स का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 5.5% फिसलकर ₹272.8 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 108% बढ़कर ₹1,777 करोड़ पर पहुंच गया।
Gateway Distriparks Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गेटवे ₹55 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट से ₹193.1 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस में आ गई। इस दौरान रेवेन्यू 42.7% बढ़कर ₹534.9 करोड़ पर पहुंच गया और एक्सपेश्नल लॉस जीरो से ₹258.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
ITC
आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर ब्रिटिशन अमेरिकन टोबैको (BAT) ब्लॉक डील के जरिए अपनी 2.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 136 करोड़ डॉलर (करीब 11600 करोड़ रुपये) की इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 400 रुपये है।
HBL Engineering
एचबीएल इंजीनियरिंग को इरकॉन इंटरनेशनल से 18 महीने में कवच की सप्लाई के लिए 101.55 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
लिस्टिंग
आज बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो डार क्रेडिट एंड कैपिटल के शेयरों की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज आईटीसी, कोलगेट पॉमोलिव (इंडिया) और केन्नामेंटल इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं मार्कोबेंज वेंचर्स के राइट्स की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं इस बैन लिस्ट से चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को बाहर कर दिया गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।