Stocks to Watch: सेंसेक्स की एक्सपायरी और अमेरिका में दरों में कटौती; BoB, LIC और Tata Steel समेत इन स्टॉक्स में तेज हलचल के आसार

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज दो स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ-साथ टाटा स्टील (Tata Steel), अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), एलआईसी (LIC) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 10 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 275.01 प्वाइंट्स यानी 0.32% की गिरावट के साथ 84,391.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 81.65 प्वाइंट्स यानी 0.32% की फिसलन के साथ 25,758.00 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में कटौती की है और 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद यह 3.5-3.75% पर आ गया जोकि वर्ष 2022 के बाद से सबसे कम है। इसका आज घरेलू मार्केट पर भी असर दिख सकता है। साथ ही आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के चलते भी घरेलू मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 10 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) 275.01 प्वाइंट्स यानी 0.32% की गिरावट के साथ 84,391.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 81.65 प्वाइंट्स यानी 0.32% की फिसलन के साथ 25,758.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Steel

टाटा स्टील के बोर्ड ने नीलाचल इस्पात निगम (एनआईएनएल) में सालाना 4.8 मीट्रिक टन (एमटीपीए) क्षमता विस्तार को मंजूरी दे दी है, जो इसकी क्षमता विस्तार का पहला चरण है। बोर्ड ने महाराष्ट्र के तारापुर में स्थित मौजूदा कोल्ड रोलिंग कॉम्प्लेक्स में सालाना 0.7 मीट्रिक टन (एमटीपीए) हॉट रोल्ड पिक्लिंग एंड गैल्वनाइजिंग लाइन (एचआरपीजीएल) सेटअप करने के योजना को भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने थ्रिवेनी अर्थमूवर्स (टीईएमपीएल) से थ्रिवेनी पेलेट्स (टीपीपीएल) में 50.01% इक्विटी हिस्सेदारी ₹636 करोड़ में खरीदने को भी मंजूरी दी।


Lloyds Metal and Energy

लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी की सहायक कंपनी लॉयड्स ग्लोबल रिसोर्सेज एफजेडसीओ (एलजीआरएफ) को नेक्सस होल्डको एफजेडसीओ में 50% इक्विटी हिस्सेदारी $5.5 करोड़ तक में खरीदने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। नेक्सस की सूर्या माइंस एसएआरएएल और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में बनी आठ अन्य कंपनियों में लगभग 80-90% इक्विटी हिस्सेदारी है, जिनके पास कुल मिलाकर कई माइनिंग कंसेशंस और एक कॉपर प्रोसेसिंग प्लांट है। इसके अलावा बोर्ड ने टाटा स्टील के साथ कच्चे माल की माइनिंह, लॉजिस्टिक्स,पेलेट्स और स्टीलमेकिंग इत्यादि को लेकर एमओयू को भी मंजूरी दे दी है।

Ashoka Buildcon

अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट की 51% होल्डिंग, अशोका बिल्डकॉन की 26% और अक्षय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की 23% हिस्सेदारी वाले ज्वाइंट वेंचर अदाणी-अशोका-अक्षय को बीएमसी से मीठी नदी विकास और प्रदूषण नियंत्रण परियोजना के लिए ₹1,815.79 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है।

Puravankara

पुर्वांकर की सहायक कंपनी स्टारवर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन को कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले में वन बेंगलुरु लक्जरी प्रोजेक्ट (ओबीएलपी) के वर्णम फेज 1 के लिए ₹509.52 करोड़ के टर्न्की सिविल कंस्ट्रक्शन, फिनिशिंग, एमईपी और बाहरी एक्सटर्नल डेवलपमेंट का काम मिला है।

Petronet LNG

पेट्रोनेट एलएनजी ने एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के कंसोर्टियम से ₹6,000-₹6000 करोड़ के दो टर्म लोन के लिए एग्रीमेंट किया है। इसका इस्तेमाल गुजरात के दहेज में स्थित पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग में किया जाएगा।

Adani Enterprises

25 नवंबर को खुला अदाणी एंटरप्राइजेज का ₹24,930.30 करोड़ का राइट्स इश्यू सफलतापूर्वक पूरा हो गया।

LIC

एलआईसी को मुंबई के स्टेट टैक्स के डिप्टी कमिश्नर से वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 के लिए ब्याज और जुर्माने सहित ₹2,370.34 करोड़ के जीएसटी की मांग का नोटिस मिला है।

Nestle India

स्वेतलाना बोल्दिना 31 जनवरी, 2026 से नेस्ले इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-फाइनेंस और सीएफओ पद से हट जाएंगी, क्योंकि वह नेस्ले की एक सहयोगी कंपनी में नया काम संभालेंगी।

Prestige Estates Projects

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स की सहायक कंपनियों- प्रेस्टीज फाल्कन रियल्टी और प्रेस्टीज प्रोजेक्ट्स ने भारतनगर बिल्डकॉन एलएलपी में ₹938.75 करोड़ में साझेदारी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस अधिग्रहण के साथ कंपनी की अब भारतनगर बिल्डकॉन एलएलपी में अप्रत्यक्ष रूप से 66.93% हिस्सेदारी हो गई है।

Mazagon Dock Shipbuilders

ब्राजील की नौसेना और भारतीय नौसेना ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के सहयोग से स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों और अन्य सैन्य जहाजों के रखरखाव से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक एमओयू किया है।

Bank of Baroda (BoB)

बैंक ऑफ बड़ौदा को आरबीआई से कंपनीज एक्ट के तहत डिजिटल पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के लिए सेक्शन 8 कंपनी सेटअप करने की मंजूरी मिल गई है।

DCM Shriram

डीसीएम श्रीराम ने बायर क्रॉप साइंस के साथ एक एमओयू किया है जिसके तहत देश के एग्रीकल्चर इकोसिस्टम को मजबूत करने के अवसरों का दोनों मिलकर पता लगाएंगी।

KEI Industries

केईआई इंडस्ट्रीज ने अहमदाबाद स्थित अपनी ग्रीनफील्ड इकाई में एलटी/एचटी केबलों के कॉमर्शियल प्रोडक्शन का पहला चरण शुरू कर दिया है।

Cipla

सिप्ला ने यूर्पीक (टिर्जेपेटाइड) इंजेक्शन पेश किया है। इसका इस्तेमाल मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज को लेकर हफ्ते में एक बार दिया जाता है। यूर्पीक भारत में लिली के टिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) का दूसरा ब्रांड है।

State Bank of India (SBI)

एसबीआई को भारतीय रिजर्व बैंक से कंपनी अधिनियम के तहत डिजिटल पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के लिए धारा 8 कंपनी सेटअप करने की मंजूरी मिल गई है।

SBI Life Insurance Company

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) का एक आदेश मिला है, जिसमें 2 जून, 2023 के बीमा नियामक इरडा के आदेश के खिलाफ दायर सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की अपील खारिज हो गई है। SAT ने इरडा के आदेश को बरकरार रखा है। इरडा ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सभी पॉलिसीहोल्डर से जुड़े एसेट्स और देनदारियां SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को तत्काल ट्रांसफर करने का आदेश दिया था।

ब्लॉक डील्स

Adani Green Energy

वैश्विक ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज की सहायक कंपनी टोटल एनर्जीज रिन्यूएबल्स इंडियन ओशन ने ब्लॉक डील के जरिए 17 निवेशकों को अदाणी ग्रीन एनर्जी के 2.86 करोड़ इक्विटी शेयर (1.7% हिस्सेदारी) ₹970 के भाव पर ₹2,778.09 करोड़ में बेच दिए। इसमें से सबसे अधिक क्वांट म्यूचुअल फंड ने ₹1,200 करोड़ में 1.23 करोड़ शेयर (0.75% हिस्सेदारी) खरीदे। बाकी 1.62 करोड़ की बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स, एडलवाइस म्यूचुअल फंड, वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स शेयर्स इंडेक्स फंड, एमिटी होल्डिंग्स, कोहेजन एमके बेस्ट आइडियाज, विसारिया फैमिली ट्रस्ट और ऑथम इन्वेस्टमेंट समेत 16 अन्य निवेशकों ने ₹1,578.09 करोड़ में खरीदे।

लिस्टिंग

आज लग्जरी टाइम और वेस्टर्न ओवरसीज स्टडी एब्रॉड की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

F&O Ban

आज बंधन बैंक, और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।