Credit Cards

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stocks to Watch Today: बुधवार को तेज रिकवरी के बावजूद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से करीब 15 फीसदी नीचे बने हुए हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है?

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 740.30 प्वाइंट्स यानी 1.01% उछलकर 73730.23 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.15% यानी 254.65 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 22337.30 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch Today: गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू मार्केट में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले मार्केट में हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखी थी और निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन बंद हुए थे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 740.30 प्वाइंट्स यानी 1.01% उछलकर 73730.23 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.15% यानी 254.65 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 22337.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रह सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Tata Consultancy Services (TCS)

टीसीएस ने डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के लिए यूरोप के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम टावर ऑपरेटर वैंटेज टावर्स के साथ साझेदारी की है।


Wipro

विप्रो ने AI के जरिए कम लागत में टेलीकॉम कंपनियों के काम करने के तरीके को बदलने के लिए TelcoAI360 लॉन्च किया।

Zydus Lifesciences

फार्मा कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज को 20 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 70 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 140 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ वाले डैसैटिनिब टैबलेट बनाने के लिए अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से आखिरी मंजूरी मिल गई है। डैसैटिनिब का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया क्रोमोसोम-पॉजिटिव (Ph+) क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया (CML) के इलाज में होता है। डैसैटिनिब टैबलेट की जनवरी 2025 के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में सालाना बिक्री $180.77 करोड़ थी।

RPP Infra Projects

आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से 80.98 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है।

LIC Housing Finance

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए लोन और/या रिडीमेबल नॉन-कवंर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 1,22,500 करोड़ रुपये तक के उधार बजट को मंजूरी दी है।

Galaxy Surfactants

गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स ने अपनी ग्रुप कंपनियों के जरिए EPC सर्विसेज मुहैया करने के लिए अपने वैश्विक ग्राहकों में से एक के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

Walchandnagar Industries

वालचंदनगर इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने निशांत सैगल को 14 अप्रैल 2025 से कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। मौजूदा सीएफओ संदीप जैन ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है।

Hindustan Zinc

नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने के लिए हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की 10 मार्च को बैठक होगी।

Route Mobile

रूट मोबाइल की पैरेंट कंपनी प्रॉक्सिमस ग्लोबल, बिक्स और टेलीसाइन ने नोकिया के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य नए एंटरप्राइज एप्लिकेशन बनाने में डेवलपर्स को सपोर्ट किया जाएगा।

R Systems International

डिजिटल उत्पाद इंजीनियरिंग कंपनी आर सिस्टम्स इंटरनेशनल ने अपना IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) स्मार्ट C2C कनेक्टर लॉन्च किया है। Amazon Web Services (AWS) पर बने ये कनेक्टर स्मार्ट होम डिवाइस की अलग-अलग रेंज को मैनेज करने और इंटीग्रेट करने में सर्विस प्रोवाइडर्स के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करता है।

Kirloskar Industries

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज के एमडी महेश छाबड़िया ने नवंबर 2024 में समय से पहले रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब 5 मार्च 2025 को उन्होंने 31 मार्च 2025 से प्रभावी कंपनी के निदेशक के रूप में भी बोर्ड से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।

Zaggle Prepaid Ocean Services

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने टेक महिंद्रा के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत एसबीआई कार्ड्स के साथ साझेदारी में जारी किए गए अपने कॉर्पोरेट और खरीद कार्ड खर्चों पर टेक महिंद्रा बेहतर नजर रखने के लिए जैगल के स्पेंड मैनेजमेंट डैशबोर्ड का इस्तेमाल करेगी।

Dalmia Bharat

डालमिया भारत की सहायक कंपनी डालमिया सीमेंट (भारत) ने किलाविकुलम राजलक्ष्मी सोलर पावर डेवलपर में 3 करोड़ रुपये में एक या अधिक किस्तों में 34.52% शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन एंड शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट किया है। अधिग्रहित क्षमता तमिलनाडु में 10 मेगावाट तक है और लेन-देन 2 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

बल्क डील्स

Sterlite Technologies

बंधन म्यूचुअल फंड ने 81 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 48.69 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 1.23% हिस्सेदारी हासिल की। वहीं गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 84.09 करोड़ रुपये में 81.04 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर अपनी पूरी 2.13% हिस्सेदारी बेच दी।

Banswara Syntex

कॉफीपलक्स इन्वेस्ट एसए ने बांसवाड़ा सिंटेक्स के 10.2 लाख शेयर 130.5 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, और 2.43 लाख शेयर 135.93 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे। कुल मिलाकर कॉफीपलक्स इन्वेस्ट ने 3.69% हिस्सेदारी बेची।

Lorenzini Apparels

मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स ने लोरेंजिनी एपेरल्स के 9.91 लाख शेयर 11.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे।

ब्लॉक डील्स

Adani Enterprises

एनवेस्टकॉम होल्डिंग आरएससी ने 1,831.82 करोड़ रुपये में 2,168.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अदाणी एंटरप्राइजेज में 0.73% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं इसी भाव पर अबू धाबी की आईएचसी कैपिटल होल्डिंग ने अपनी सहायक कंपनियों ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी और ग्रीन विटैलिटी आरएससी के जरिए 0.73% की हिस्सेदारी बेची है।

F&O ban

आज मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं बना पाएंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।