Credit Cards

Stocks to Watch: एक्सपायरी के दिन में बदलाव का दिखेगा असर? इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से सुस्ती के संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी सुस्ती दिख सकती है। निफ्टी 50 (Nifty 50) की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज डेल्हीवरी (Delhivery) और पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) समेत कुछ स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement

Stocks to Watch: निफ्टी 50 समेत एनएसई के सभी इंडेक्स और स्टॉक्स के डेरिवेटिव की एक्सपायरी का दिन बदलने वाला है और साथ में ही बीएसई के भी डेरिवेटिव एक्सपायरी का दिन बदलने वाला है। सेबी से मंजूरी मिल गई है। 1 सितंबर के बाद के कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए प्रभावी नए नियमों के तहत एनएसई के कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार की बजाय मंगलवार और बीएसई के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार की बजाय गुरुवार को एक्सपायर होंगे। इसका आज स्टॉक मार्केट में असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 212.85 प्वाइंट्स यानी 0.26% की फिसलन के साथ 81,583.30 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 93.10 प्वाइंट्स यानी 0.37% की गिरावट के साथ 24,853.40 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी नजरें

Hindustan Zinc

सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक वेदांता ब्लॉक डील के जरिए हिंदुस्तान जिंक के 6.67 करोड़ शेयर (1.6% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर) बेचेगी, जिसकी फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹452.5 होगी।


Mahindra & Mahindra, SML Isuzu

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को एसएमएल आईसुजु के अधिग्रहण को बिना शर्त मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सीसीआई ने इससे जुड़े ओपन ऑफर को भी मंजूरी दी है। M&M के बोर्ड ने 26 अप्रैल को प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन से एसएमएल आईसुजु में 43.96% हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। इसके अलावा बोर्ड ने पब्लिक शेयरहोल्डर आईसुजु मोटर्स से अतिरिक्त 15% हिस्सेदारी भी खरीदने की मंजूरी दी थी। कंपनी कुछ शेयरहोल्डर्स से प्रति शेयर ₹1,554.60 के भाव में 26% तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर भी दे रही है।

Polycab India

पॉलीकैब इंडिया ने ₹6,447.54 करोड़ के एक कॉन्ट्रैक्ट के लिए प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन एजेंसी के तौर पर बीएसएनएल के साथ एक एग्रीमेंट किया है। यह प्रोजेक्ट पैकेज संख्या 4 के तहत कर्नाटक, गोवा और पुडुचेरी टेलीकॉम सर्किल्स में भारतनेट प्रोग्राम के मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, O&M (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) का है।

Delhivery

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने डेल्हीवरी को ईकॉम एक्सप्रेस में कम से कम 99.4% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। यह अधिग्रहण ₹1,407 करोड़ तक में होगा।

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर AAROK UAV की पेशकश के लिए फ्रांसीसी कंपनी टर्गिस गेलार्ड के साथ एक MoU पर साइन किया है। AAROK एक MALE-क्लास UAV (मीडियम एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस) है, जिसे कम लागत में एडवांस टेक्नोलॉजी देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सेंसर और रडार से लैस है और दुश्मनों की गतिविधियों पर नजर रखने में सक्षम है।

Ugro Capital

उग्रो कैपिटल के बोर्ड की 20 जून को बैठक है जिसमें कंवर्टिबल सिक्योरिटीज के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार होगा। इसके अलावा कंपनी ने Profectus Capital के शेयरहोल्डर्स के साथ इसके 100% शेयर ₹1400 करोड़ में खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है।

Neuland Laboratories

न्यूलैंड लैबोरेटरीज को सेबी से कंपनी के एक प्रभावी शख्स की तरफ से इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर मिला है। हालांकि कंपनी का कहना है कि इसके चलते उसके फाइनेंशियल, ऑपरेशंस या अन्य एक्टिविटीज पर कोई अहम प्रभाव नहीं पड़ेगा।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को जोरम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Zenics) से ₹43.99 करोड़ के मिजो फाइबर ग्रिड नेटवर्क (MFGN) प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है।

एक्स-डेट

आज ईमुद्रा और सरला परफॉरमेंस फाइबर्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो कैपिटल ट्रस्ट के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हुडको, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

शेयर बाजार का 1 सितंबर से बदल जाएगा नियम

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।