Credit Cards

Stocks to Watch: एक लिस्टिंग और Sensex की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट से सुस्ती के संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी सुस्ती दिख सकती है। सेंसेक्स (Sensex) की वीकली एक्सपायरी के दिन आज टीसीएस (TCS) और विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) समेत कुछ स्टॉक्स में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ था और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 677.55 प्वाइंट्स यानी 0.84% की बढ़त के साथ 81,796.15 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 227.90 प्वाइंट्स यानी 0.92% के उछाल के साथ 24,946.50 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ था और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 677.55 प्वाइंट्स यानी 0.84% की बढ़त के साथ 81,796.15 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 227.90 प्वाइंट्स यानी 0.92% के उछाल के साथ 24,946.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: आज इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Vishal Mega Mart

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट की प्रमोटर ब्लॉक डील्स के जरिए ₹9,896 करोड़ के शेयर बेच सकती है। इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹110 तय किया गया है।


Biocon

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक बॉयोकान ने 16 जून को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) लॉन्च किया। इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹340.20 तय किया गया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य क्यूआईपी के जरिए ₹4,500 करोड़ जुटाने की है।

HCL Technologies

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने यूरोप की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनियों में से शुमार E.ON के साथ रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है। कई साल के लिए हुए इस समझौते के तहत एचसीएलटेक एक नया प्राइवेट क्लाउड सेटअप करेगी और E.ON के वैश्विक हाइपरस्केलर्स में क्लाउड और नेटवर्क मैनेजमेंट मुहैया कराएगी।

इसके अलावा कंपनी को एनएचएस इंग्लैंड से टेम्पलर एग्जीक्यूटिव्स के साथ साझेदारी में एनएचएस बोर्ड और सीनियर इंफॉर्मेशन रिस्क ओनर (एसआईआरओ) साइबरसिक्योरिटी की ट्रेनिंग देने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इससे एनएचएस के बोर्ड्स और एग्जीक्यूटिव्स को साइबर लैंडस्केप की समझ बढ़ेगी।

Tata Consultancy Services

टीसीएस ने अपने कारोबार को मॉडर्न बनाने और एफिसिएंसी बढ़ाने के लिए काउंसिल ऑफ यूरोप डेवलपमेंट बैंक (सीईबी) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत कंपनी जटिल लेन-देन को सुव्यवस्थित करने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन का इस्तेमाल करके अहम रीकॉन्सिलेशन प्रोसेसज को ऑटोमेट करने के लिए टीसीएस बाएनसीएसटीएम तैनात करेगी।

IndiaMART InterMESH

इंडियामार्ट इंटरमेश ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी। इसके अलावा प्रति शेयर ₹20 के स्पेशल डिविडेंड को भी मंजूरी मिली है यानी प्रति शेयर कुल डिविडेंड ₹50 हो गया।

ICICI Bank

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 23 दिसंबर, 2025 से प्रभावी दो साल की अवधि के लिए आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में संदीप बत्रा की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी लेना बाकी है।

Tanla Platforms

टानला प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड ने टेंडर ऑफर रूट के जरिए ₹875 प्रति शेयर की कीमत पर ₹175 करोड़ तक के 20 लाख शेयर (1.49% हिस्सेदारी) के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Zee Entertainment Enterprises

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने प्रिफरेंशियल बेसिस पर प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज को प्रति वारंट ₹132 के भाव पर 16.95 करोड़ तक फुल्ली कंवर्टिबल वारंट्स जारी करके प्रमोटर्स की होल्डिंग बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। प्रमोटर्स कंपनी के विकास के अगले चरण में ₹2,237.44 करोड़ का निवेश करेंगे। इस निवेश से कंपनी में उनकी होल्डिंग बढ़कर 18.39% हो जाएगी। हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेना बाकी है।

लिस्टिंग

जैनिक पावर केबल्स (Jainik Power Cables) के शेयरों की आज एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज हिंदुस्तान जिंक और शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो श्रीकृष्ण प्रसादम के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हुडको, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) को एफएंडओ की बैन लिस्ट से निकाल दिया गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।