Stocks to Watch: मंगलवार, 23 सितंबर को शेयर बाजार में 8 कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इनसे जुड़े महत्वपूर्ण अपडेट्स सामने आए हैं। इन कंपनियों में सरकारी और निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में, जो मंगलवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
सरकारी रेल कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने सोमवार को बताया कि उसे सदर्न रेलवे से 145.34 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर सप्लाई सिस्टम को बेहतर बनाना है। शेयर 1.11% गिरकर 359.40 रुपये पर बंद हुआ।
दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने बताया कि कंपनी का बोर्ड 26 सितंबर 2025 को बैठक करेगा। इसमें वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। अगर डिविडेंड घोषित होता है, तो रिकॉर्ड डेट 30 सितंबर 2025 तय की गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 3.03% गिरकर 2,022 रुपये पर बंद हुआ।
Birla Corporation के मालिकाना कंपनी RCCPL Private Ltd ने तेलंगाना के Department of Mines & Geology ने Guda-Rampur चूना पत्थर और मैंगनीज ब्लॉक की बिड जीती है। यह ब्लॉक आदिलाबाद जिले में 3.34 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।
अल्केम लेबोरेट्रीज लिमिटेड ने भारत में नया ब्रेस्ट कैंसर दवा 'Pertuza' लॉन्च करने की घोषणा की। यह 420mg/14mL इंजेक्शन HER2-पॉजिटिव मरीजों के लिए उपचार और कैंसर देखभाल में बेहतर पहुंच सुनिश्चित करेगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 1% गिरकर 5,486 रुपये पर बंद हुआ।
आईटी दिग्गज Tata Consultancy Services (TCS) 9 अक्टूबर 2025 को दूसरी तिमाही (Q2 FY2025-26) के नतीजे जारी करेगी। इसके बाद कंपनी मीडिया से बातचीत और निवेशकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल आयोजित करेगी। पिछली तिमाहियों में TCS का प्रदर्शन मजबूत रहा है। शुक्रवार को शेयर 2.96% गिरकर 3,075.50 रुपये पर बंद हुआ।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने दक्षिण बेंगलुरु में 7.5 एकड़ जमीन पर नए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए करार किया है, जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 1,200 करोड़ रुपये होगी। कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उसकी बेंगलुरु रियल एस्टेट में उपस्थिति मजबूत करेगा। शेयर सोमवार को 1.32% गिरकर 924.95 रुपये पर बंद हुआ।
डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज लिमिटेड ने EMA की CHMP से AVT03 (Denosumab) के लिए पॉजिटिव फीडबैक मिलने की की जानकारी दी। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.48% गिरकर 1,302.10 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि जनरल अटलांटिक अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना या बातचीत नहीं चल रही है। शेयर सोमवार को 5.21% गिरकर 1,090 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।