Credit Cards

Budget से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

SBI Card के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने इसमें बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 717 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी करनी चाहिए। SBI Card के शेयर में 700/690 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 730 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jul 20, 2024 पर 9:28 AM
Story continues below Advertisement
Electro Cast पर मिडकैप सेगमेंट से AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने 194 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Budget 2024: शुक्रवार को खराब ग्लोबल संकेत और बड़े इवेंट से पहले बाजार में काफी दबाव रहा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% के गिरावट के साथ बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव रहा। सेंसेक्स 739 प्वाइंट गिरकर 80,605 पर बंद हुआ। निफ्टी 270 प्वाइंट गिरकर 24,531 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर में बिकवाली रही। वहीं बाजार बंद होने से पहले बजट तक शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एनएमडीसी, एसबीआई कार्ड, आरवीएनएल और इलेक्ट्रो कास्ट के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः NMDC

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि एनएमडीसी के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 230 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 10 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2.90 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    JM Financial की सोनी पटनायक का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः SBI Card Future


    JM Financial की सोनी पटनायक ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एसबीआई कार्ड के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 700/690 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 730 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 717 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।

    Budget से पहले बाजार में हुई मुनाफावसूली, हफ्ते के आखिरी दिन इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

    Arihant Capital Markets की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः RVNL

    Arihant Capital Markets की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में आरवीएनएल पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 615 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 598 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 640/650 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Electro Cast

    AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज इलेक्ट्रो कास्ट के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 194 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर इसमें 240 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।