Studds Accessories IPO Listing: हेल्मेट कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 73 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹585 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹570.00 और NSE पर ₹565.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही करीब 3% घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़ा रिकवर हुए। उछलकर BSE पर यह ₹572.00 (Studds Accessories Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 2.22% मुनाफे में हैं।
Studds Accessories IPO को मिला धांसू रिस्पांस
स्टड्स एक्सेसरीज का ₹455 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक खुला था। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल इश्यू होने के बावजूद इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 73.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 159.99 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 76.99 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 22.08 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी किया है बल्कि ₹5 की फेस वैल्यू वाले 77,86,120 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो कंपनी को आईपीओ का कोई पैसा नहीं मिला है।
Studds Accessories के बारे में
स्टड्स एक्सेसरीज दोपहिया के लिए हेल्मेट बनाती है। साथ ही यह मोटरसाइकिल से जुड़ी कुछ एक्सेसरीज बनाती है। इसके हेल्मेट की बिक्री “Studds” और “SMK” ब्रांड नाम से और बाकी एक्सेसरीज की बिक्री “Studds” ब्रांड नाम से होती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हेल्मेट, दोपहिया लगेज, ग्लव्स, हेल्मेट सिक्योरिटी गार्ड्स, रेन सूट्स, राइडिंग जैकेट्स और आईवियर हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत समेत दुनिया के 70 से अधिक देशों में होती है। एक और अहम बात ये है कि कंपनी सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि और भी कंपनियों के लिए हेल्मेट बनाती है जैसे कि अमेरिका में “Daytona” ब्रांड से बिकने वाली Jay Squared LLC के लिए और O’Neal के लिए भी जिसके हेल्मेट की सप्लाई यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में होती है। स्टड्स की भारत के फरीदाबाद में चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जिसमें से तीन तो इसी की जमीन पर है और एक में आधा जमीन लीज पर है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹33.15 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹57.23 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹69.64 2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 8% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹595.89 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹20.25 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹152.01 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हो चुकी है। जून तिमाही के आखिरी में कंपनी पर टोटल कर्ज ₹2.91 करोड़ का था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹450.09 करोड़ पड़े थे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।