Credit Cards

चीन के स्टॉक मार्केट में माहौल बदलने के बाद यहां तेजी से पहुंच रहा बाकी एशियाई बाजारों का पैसा

चीन के शेयर बाजार में लौटी तेजी की वजह से अब यह एक बार फिर से ग्लोबल पोर्टफोलियो का अहम ठिकाना बन सकता है। दरअसल, कुछ निवेशक चीन के बाजार में तेजी की वजह से वहां निवेश करना चाहते हैं। बाजार पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, चीन के शेयर बाजार से जो पैसा जापान और दक्षिणपूर्व एशिया के बाजारों में गया था, वह अब फिर से चीन में वापस लौट रहा है

अपडेटेड Oct 03, 2024 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
दुनिया भर के म्यूचुअल फंड्स का चाइनीज इक्विटीज में कुल 5 पर्सेंट आवंटन है।

चीन के शेयर बाजार में लौटी तेजी की वजह से अब यह एक बार फिर से ग्लोबल पोर्टफोलियो का अहम ठिकाना बन सकता है। दरअसल, निवेशक चीन के बाजार में तेजी की वजह से वहां निवेश कर रहे हैं। बाजार पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, चीन के शेयर बाजार से जो पैसा जापान और दक्षिणपूर्व एशिया के बाजारों में गया था, वह अब फिर से चीन में वापस लौट रहा है।

दिख रहा है बदलाव: दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाइलैंड के बाजार में पिछले हफ्ते नेट आउटफ्लो देखने को मिला है, जबकि बीएनपी पारिबा एसए ने बताया कि सितंबर के पहले तीन हफ्तों में जापान के शेयर बाजार से 20 अरब डॉलर से भी ज्यादा की निकासी देखने को मिली है। फंड मैनेजर बेहतर रिटर्न के लिए अब फिर से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्टॉक मार्केट का रुख कर रहे हैं। इस साल के अधिकांश समय में ताइवान के शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही, जबकि भारतीय शेयर बाजारों में भी काफी बढ़त देखने को मिली।अमेरिकी में ब्याज दर कम रहने से दक्षिण एशिया के बाजार को काफी बढ़ावा मिला।

एक सीनियर पोर्टफोलियो मैनेजर ने बताया, 'हम चीन में निवेश करने के लिए बाकी एशिया में लॉन्ग पोजिशन को कम कर रहे हैं। हर कोई ऐसा कर रहा है। यह निचले स्तर से पॉलिसी आधारित रिकवरी है।' MSCI चीन इंडेक्स में अपने निचले स्तर से 30 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। चीन की सरकार को ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों का ऐलान किया है। बीते 30 सितंबर को चीन और हांगकांग, दोनों जगहों पर ट्रेडिंग टर्नओवर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।


EPFR के अगस्त तक के डेटा के मुताबिक, दुनिया भर के म्यूचुअल फंड्स का चाइनीज इक्विटीज में कुल 5 पर्सेंट आवंटन है, जो पिछले एक दशक का न्यूनतम स्तर है। इससे स्पष्ट है कि फंडों द्वारा यहां अपनी होल्डिंग बढ़ाने के लिए गुंजाइश है। BNP के रणनीतिकारों ने बताया, 'हमारा मानना है कि कुछ विदेशी निवेशक जापाना में अपना निवेश कम कर रहे हैं और इस फंड को फिर से चीन में लगा रहे हैं।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।