Credit Cards

Sula Vineyards के शेयर 52-वीक हाई पर, Quant म्यूचुअल फंड ने कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी

क्वांट म्यूचुअल फंड्स ने 20 जून को Sula Vineyards में अतिरिक्त 5 लाख शेयर खरीदे हैं। ये शेयर 471 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदे गए। इसके साथ ही कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई है। क्वांट म्यूचुअल फंड ने सुला विनयार्ड्स में 0.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है

अपडेटेड Jun 22, 2023 पर 2:55 PM
Story continues below Advertisement
Gokaldas Exports के शेयरों में आज 12 जून को 9 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) के शेयरों में आज गुरुवार को 1.67 फीसदी की तेजी देखी गई। इंट्राडे में स्टॉक ने 490 रुपये के लेवल को छू लिया था जो कि इसका 52-वीक हाई है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह शेयर NSE पर 0.011 फीसदी की बढ़त के साथ 469.20 रुपये के भाव पर ट्रेड रहा है। दरअसल, क्वांट म्यूचुअल फंड ने सुला विनयार्ड्स में 0.66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

    क्वांट म्यूचुअल फंड ने खरीदी हिस्सेदारी

    क्वांट म्यूचुअल फंड्स ने 20 जून को कंपनी में अतिरिक्त 5 लाख शेयर खरीदे हैं। ये शेयर 471 रुपये प्रति यूनिट की औसत कीमत पर खरीदे गए। इसके साथ ही कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 20 जून की रिपोर्ट में कहा, "सुला अपने घरेलू पियर्स की तुलना में बेहतर स्थिति में है, और हमें इंपोर्टेड वाइन की तुलना में कंपटीशन में ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है।"


    महाराष्ट्र सरकार देती है सब्सिडी

    महाराष्ट्र सरकार ने 2009 में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी के लिए वाइन इंडस्ट्री प्रमोशन स्कीम (WIPS) शुरू की थी। इस सब्सिडी के तहत शराब की बिक्री पर लगभग 80 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स वापस कर दिया जाता है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि सुला के लिए, वैट रिफंड के रूप में WIPS सब्सिडी वित्त वर्ष 2023 में उसके EBITDA का लगभग 28 फीसदी थी।

    कंपनी का फाइनेंशियल

    FY23 में सुला विनयार्ड्स का राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 21 फीसदी बढ़कर 519.8 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिच 61 प्रतिशत बढ़ गया। सुला का ऑपरेटिंग मार्जिन 378 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 30.30 फीसदी हो गया। कोटक का अनुमान है कि FY24-26 के दौरान एवरेज रेवेन्यू ग्रोथ रेट 13 फीसदी रहेगी।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।