Get App

Sun TV का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल

निफ्टी में 20000, 20050 और 20100 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 20050, 20000 और 19900 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46000, 46100 और 46200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 46000, 45900 और 45800 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 1:36 PM
Sun TV का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल
Sun TV पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने 610 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

आज बाजार में सेकंड हाफ में सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 67470 के ऊपर कारोबार करता दिखा। जबकि निफ्टी भी करीब 19 अंक चढ़कर 20089 के करीब नजर आया। टॉप एफएंडओ गेनर्स में एमफैसिस, एनएमडीसी और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल नजर आये। वहीं निफ्टी में ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को और यूपीएल के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। सेंसेक्स में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एमएंडएम के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 20000, 20050 और 20100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 20050, 20000 और 19900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46000, 46100 और 46200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 46000, 45900 और 45800 के स्तर पर नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें