Credit Cards

Suzlon Energy Target Price: एक साल में 382% की रैली, लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी 91% नीचे है शेयर, एक्सपर्ट्स की राय

Suzlon Energy Share Price: पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की बढ़त देखी गई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 382 फीसदी की शानदार तेजी आई है

अपडेटेड May 04, 2024 पर 7:34 AM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 1 साल में शानदार तेजी देखी गई है।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 1 साल में शानदार तेजी देखी गई है। इस दौरान यह स्टॉक 382 फीसदी भाग चुका है। हालांकि, 16 साल की अवधि में अपने रिकॉर्ड हाई से सुजलॉन एनर्जी के शेयर अब भी 91 फीसदी नीचे हैं। जनवरी 2008 में स्टॉक ने 459.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया था। शुक्रवार को स्टॉक में 0.77 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 41.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 56,279 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 50.72 रुपये और 52-वीक लो 8.15 रुपये है।

टेक्निकल की बात करें तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 52.3 पर है, जिसका मतलब है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में है। सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन और 100 दिन की तुलना में कम लेकिन 10 दिन, 30 दिन, 150 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक पर ट्रेड कर रहा है।

Suzlon Energy के शेयरों पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?


स्टॉकबॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट कुशल गांधी ने कहा, "सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने हाल ही में प्राइस एक्शन में 628 फीसदी की ग्रोथ के बाद 30 फीसदी की मामूली प्रॉफिट बुकिंग करेक्शन किया है। यह प्राइमरी ट्रेंड में मजबूती का संकेत देता है। प्राइस एक्शन अब कंसोलिडेट हो रही है और 20 हफ्ते की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के आसपास घूम रही है, जो इमिडिएट सपोर्ट जोन के रूप में कार्य कर रही है। सुजलॉन मजबूत प्राइस स्ट्रेंथ और हायर बायर डिमांड दिखाती है, सेक्टोरल थीम भी मजबूती और मोमेंटम दिखाती है। सुजलॉन का प्राइस एक्शन 38.50 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 49.50 रुपये के टारगेट के लिए करेंट मार्केट प्राइस से लो रिस्क और हाई रिवॉर्ड प्रदान करता है।"

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के सीनियर मैनेजर, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा कि पिछले छह कारोबारी दिनों में सुजलॉन 41 रुपये से 42.50 रुपये की प्राइस रेंज के भीतर कंसोलिडेशन का पैटर्न दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी कारोबारी सत्रों में सुजलॉन में 42.50 रुपये से ऊपर ब्रेकआउट हो सकता है। हालांकि, इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें जब तक कि सुजलॉन का शेयर प्राइस डेली बेसिस पर 42.5 रुपये से ऊपर बंद न हो जाए।"

कैसा रहा है Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी की बढ़त देखी गई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 382 फीसदी की शानदार तेजी आई है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 1623 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।