चार नए स्टॉक्स-स्विगी, वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज और बजाज होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट्स जल्द शुरू होने जा रहे जनवरी सीरीज से एफएंडओ सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने इस बारे में 18 दिसंबर को मेंबर्स को जानकारी दी। उसने बताया कि सेबी के नियमों पर आधारित सेलेक्शन की प्रक्रिया के बाद चार नए सिक्योरिटीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट के लिए उपलब्ध होंगे।
मार्केट लॉट और स्कीम ऑफ स्ट्राइक की जानकारी बाद में आएगी
पार्टिसिपेंट्स Swiggy, Waaree Energies, Premier Energies और Bajaj Holdings and Investment के एफएंडओ कॉन्ट्रैक्ट्स में 31 दिसंबर, 2025 से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। एक्सचेंज ने अपने सर्कुलर नोट में कहा है कि इन चार सिक्योरिटीज के मार्केट लॉट और स्कीम ऑफ स्ट्राइक की जानकारी मेंबर को 30 दिसंबर को अलग सर्कुलर के जरिए दी जाएगी। उसने कहा है कि अप्लिकेबल क्वांटिटी फ्रीज की डिटेल भी कॉन्ट्रैक्ट फाइल में उपलब्ध होगी, जो 31 दिसंबर से ट्रेडिंग पर लागू होगी।
सेबी की तरफ से तय प्रक्रिया के जरिए हुआ शेयरों का चुनाव
F&O सेगमेंट में शामिल हो रहे नए स्टॉक्स का सेलेक्शन सेबी की तरफ से तय प्रक्रिया के जरिए किया गया है। इसमें एवरेज डेली मार्केट कैपिटलाइजेशन, एवरेज डेली ट्रेडेड वैल्यू, सिक्योरिटी में मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट और क्वार्टर सिग्मा वैल्यू जैसी कई शर्तें शामिल हैं। शेयरों का चुनाव एवरेज डेली मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप 500 शेयरों में से किया जाता है। इन शेयरों के पिछले छह महीनों में रोलिंग बेसिस पर एवरेज डेली ट्रेडेड वैल्यू को भी देखा जाता है।
अभी एनएसई के एफएंडओ सेगमेंट में कुल 208 स्टॉक्स उपलब्ध
अभी एनएसई के एफएंडओ सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए कुल 208 स्टॉक्स उपलब्ध हैं। इनके अलावा पांच सूचकांकों- निफ्टी 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट, निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी इस सेगमेंट में ट्रेडिंग होती है। एनएसई ने अक्तूबर में चार सिक्योरिटीज को एफएंडओ सेगमेंट से हटाने का फैसला किया था। इनमें Cyient, HFCL, NCC और Titagarh Rail Systems शामिल थे। इसलिए 31 दिसंबर से इन सिक्योरिटीज में कोई कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगा।