Get App

Tasty Bites Share Price: क्रिसमस तक ये FMCG शेयर 30,000 रुपए तक जाएगा, क्या पैसा लगाना चाहिए

इस शेयर का भविष्य अगले तीन महीनों में पता चल जाएगा और आप पैसा लगाने से पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें। लेकिन जहां तक इसके पिछले चाल की बात है तो इसमें पहले भी इसी तरह की तेजी आ चुकी है

Pratima Sharmaअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 1:45 PM
Tasty Bites Share Price: क्रिसमस तक ये FMCG शेयर 30,000 रुपए तक जाएगा, क्या पैसा लगाना चाहिए
Tasty Bites Share Price: बंपर तेजी की तैयारी, जानिए कितन चढ़ सकता है शेयर

Tasty Bites Share Price: सिर्फ दो महीनों में 14,780 रुपए का ये शेयर 30,000 रुपए तक पहुंच सकता है। अगर आप इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो ये जान लीजिए कि पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 47 फीसदी चढ़ चुका है। गुरुवार 22 अगस्त को 5.66 फीसदी की तेजी के साथ 14,780 रुपए पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में ये शेयर 49.23 फीसदी बढ़ चुका है। हालांकि, 23 अगस्त को इसके शेयरों में प्रॉफिटबुकिंग दिखी और दोपहर 12.28 बजे इसके शेयर 1.80 फीसदी गिरकर 14,449 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

शेयर बाजार में ऐसे तमाम शेयर हैं जिसका प्राइस चार्ट देखकर आप सोचते होंगे कि काश मेरे दादा जी ने भी इस शेयर में पैसा लगाया होता तो आज मैं भी करोड़पति होता। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा कोई शेयर आप पिक कर लें ताकि आगे आने वाली पीढ़ियां आपको याद कर-करके Thank you बोलती रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें