Indian Hotels Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने आज 7 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 232 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 554.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 167 करोड़ रुपये था। इस बीच इंडियन होटल्स के शेयरों में आज 0.21 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 683.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 97,305 करोड़ रुपये है।
Indian Hotels का रेवेन्यू 27.4 फीसदी बढ़ा
सितंबर तिमाही के दौरान इंडियन होटल्स कंपनी का रेवेन्यू 27.4 फीसदी बढ़कर 1,826 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 1433 करोड़ रुपये था। चालू तिमाही में कंपनी की कुल आय 1890.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1890.2 करोड़ रुपये हो गई।
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 1248.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 1502 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का EBITDA 501.27 करोड़ रुपये रहा, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 354.78 करोड़ रुपये था, जो 41.3 फीसदी की वृद्धि है।
Indian Hotels के शेयरों का प्रदर्शन
इंडियन होटल्स कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 58 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 71 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में इसने 375 फीसदी का मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।