Get App

टाटा ग्रुप के स्टॉक के सस्ते ऑप्शन में होगी बड़ी कमाई, शिल्पा राऊत के 3 फ्यूचर कॉल्स खरीदने से होगा फायदा

प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने कहा कि निफ्टी में 17380 के स्तर पर खरीदारी करें। इंडेक्स में 17600 के टारगेट नजर आ सकते हैं। हालांकि इसमें 17300 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना भी नहीं भूलना चाहिए। शिल्पा राउत ने फ्यूचर में शानदार कॉल्स बताते हुए JK Cement Futures पर 2830 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 12:59 PM
टाटा ग्रुप के स्टॉक के सस्ते ऑप्शन में होगी बड़ी कमाई, शिल्पा राऊत के 3 फ्यूचर कॉल्स खरीदने से होगा फायदा
Tata Power पर सस्ता ऑप्शन बताते हुए शिल्पा राऊत ने कहा कि इसकी मार्च की एक्सपायरी वाली 210 के स्ट्राइक वाली कॉल 3.30 रुपये पर 6 रुपये के टारगेट के लिए खरीदनी चाहिए

बाजार में आज कंसोलिडेशन नजर आ रहा है। निफ्टी 17350 के करीब पहुंच गया है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों एक छोटे दायरे में घूम रहे हैं। एफएंडओ में बीपीसीएल (BPCL), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और टाटा स्टील (Tata Steel) में गिरावट देखने को मिल रही है। कोल इंडिया (Coal India), आईटीसी (ITC) और बलरामपुर चीनी (Balarampur Chini) के शेयर भी फिसलते नजर आये। जबकि एफएंडओ में अशोक लीलैंड (Ashok Leyland), एशियन पेंट्स (Asian Paints), एबीबी इंडिया (ABB India) हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। वहीं निफ्टी में चढ़नेवाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अदाणी एंटरप्राइज (Adani Enterprise) और एशियन पेंट्स दिखाई दिये।

हमारे सहयोगी चैनल CNBC-Awaaz के फ्यूचर एक्सप्रेस में प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में 17380 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 17600 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। जबकि इसमें 17300 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने फ्यूचर में 3 कॉल्स दिये। शिल्पा ने कमाई का एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत के शानदार कॉल्स

JK Cement Futures: खरीदें - 2785 रुपये, स्टॉपलॉस - 2750 रुपये, लक्ष्य - 2830 रुपये

Godrej Properties Futures: खरीदें - 1107 रुपये, स्टॉपलॉस - 1090 रुपये, लक्ष्य - 1170 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें