Credit Cards

Technical View: आरबीआई पॉलिसी के बाद निफ्टी जा सकता है 25k के ऊपर, जानें 9 दिसंबर को Bank Nifty में कौन से लेवल्स होंगे अहम

Nifty पर राय देते हुए कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने कहा कि अस्थायी रूप से अत्यधिक खरीदारी के कारण, निकट भविष्य में इंडेक्स में दायरे में कारोबार दिख सकता है। उन्होंने सलाह दी कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति गिरावट पर खरीदारी और तेजी पर बिक्री करना होगी। ट्रेडर्स के लिए, प्रमुख सपोर्ट स्तर 24,500 और 24,300 पर होंगे

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
Bank Nifty पर राय देते हुए Asit C Mehta Investment के हृषिकेश येदवे ने कहा कि इंडेक्स शॉर्ट टर्म में 54,000-54,500 के स्तर को छूने का प्रयास कर सकता है

Technical View: निफ्टी 50 में 6 दिसंबर को पूरे सत्र में कंसोलिडेशन देखने को मिला। इंडेक्स में मामूली गिरावट आई। ऐसा लगता है कि आरबीआई के फैसले को इंडेक्स ने पहले ही पचा लिया है। इंडेक्स पिछले लगातार पांच सत्रों में लगभग 1,000 अंक बढ़ गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक इंडेक्स 24,500 के ऊपर टिका है। इसका पहला लक्ष्य 24,720 है। अगले हफ्ते 24,900-25,000 पर इसे अहम रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। जबकि 24,500 से नीचे फिसलने पर 24,350 के सपोर्ट पर नजर रखनी चाहिए। निफ्टी 24,729 पर खुला और दिन के दौरान 24,751-24,620 के दायरे में कारोबार करता रहा। आज का सत्र 31 अंकों की गिरावट के साथ 24,678 पर बंद हुआ।

इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। लेकिन वीकली चार्ट पर एक लंबी ग्रीन कैंडल बनाया। इसमें लगातार दूसरे हफ्ते हायर हाई और हायर लो बनने का सिलसिला जारी रहा। इस हफ्ते इंडेक्स 2.27 प्रतिशत बढ़ा। जो जून के पहले हफ्ते के बाद इसकी सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है।

Kotak Securities के अमोल अठावले की सोमवार 9 दिसंबर के लिए निफ्टी पर राय


कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का मानना ​​है कि बाजार का स्वरूप तेजी का है। हालांकि, अस्थायी रूप से अत्यधिक खरीदारी की स्थिति के कारण, निकट भविष्य में इंडेक्स में दायरे में कारोबार होता हुआ दिख सकता है। इसलिए उन्होंने सलाह दी कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति गिरावट पर खरीदारी और तेजी पर बिक्री करना होगी।

उनके अनुसार, ट्रेडर्स के लिए, प्रमुख सपोर्ट स्तर 24,500 और 24,300 पर होंगे। जबकि रेजिस्टेंस 24,900 और 25,050 के बीच होने की उम्मीद है।

हालांकि निफ्टी के 24,300 से नीचे फिसलने पर ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।

वीकली ऑप्शन डेटा ने यह भी संकेत दिया कि 24,700 निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस होने की संभावना है। इसके बाद 25,000 प्रमुख रेजिस्टेंस जोन होगा। इसमें 24,500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

Asit C Mehta Investment के हृषिकेश येदवे की सोमवार 9 दिसंबर के लिए बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी में भी पांच दिनों की बढ़त के बाद कंसोलिडेशन के बीच मामूली मुनाफावसूली देखी गई। इससे इंडेक्स 94 अंक गिरकर 53,510 पर आ गया। इसमें अपर और लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। ये पैटर्न डेली टाइमफ्रेम पर हाई वेव कैंडलस्टिक पैटर्न जैसा दिखता है। ये पैटर्न वोलैटिलिटी का संकेत देता है। इसलिए इंडेक्स में मामूली प्रॉफिट बुकिंग से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि वीकली टाइमफ्रेम पर मजबूत तेजी के कैंडलस्टिक पैटर्न को देखते हुए समग्र रुझान पॉजिटिव बना हुआ है। इस हफ्ते के दौरान बैंकिंग इंडेक्स में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो सितंबर के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है।

Asit C Mehta Investment के हृषिकेश येदवे ने कहा "उच्च स्तर पर, इंडेक्स शॉर्ट टर्म में 54,000-54,500 के स्तर को छूने का प्रयास कर सकता है।"

उनके अनुसार, इसमें कमजोरी आने पर बैंक निफ्टी में 52,850 का लेवल तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा। उसके बाद 52,500 पर इसे सपोर्ट मिल सकता है। इस प्रकार, उन्होंने ट्रेडर्स को बैंक निफ्टी में बाय-ऑन-डिप्स रणनीति अपनाने की सलाह दी।

आरबीआई पॉलिसी की घोषणा होने के बाद बाजार में वोलैटिलिटी कम हो गई। इससे तेजड़ियों को कुछ राहत मिली। इंडिया VIX यानी कि भय का सूचकांक, शुक्रवार को 2.67 प्रतिशत गिरकर 14.14 के स्तर पर रहा। जबकि इस हफ्ते इसमें 1.98 प्रतिशत की गिरावट आई।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।