Credit Cards

Texmaco Rail Share Price: एक ऑर्डर से सरपट दौड़ा शेयर, 6% का दिखा उछाल, क्या हैं निवेश के लिए हैं बेहतर

Texmaco Rail Share Price: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए। कंपनी के शेयरों में आई ये तेजी एक बड़े ऑर्डर के चलते देखने को मिली है। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई से 37.74 फीसदी नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 60.43 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Texmaco Rail Share Price: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail and Engineering) के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए। कंपनी के शेयरों में आई ये तेजी एक बड़े ऑर्डर के चलते देखने को मिली है। दरअसल, कंपनी को कैमरून की CAMALCO SA से लगभग 535 करोड़ रुपये (62.24 मिलियन डॉलर) का बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है। इस प्रारंभिक आदेश में अगले 5 वर्षों में 1040 वैगनों की आपूर्ति और उनके दीर्घकालिक रखरखाव से संबंधित अतिरिक्त आदेश का प्रावधान शामिल है।

    यह ऑर्डर दो मुख्य हिस्सों में बंटा है 560 ओपन-टॉप वैगन का इंफ्रास्ट्रक्चर और सप्लाई, जिसकी कीमत लगभग 282 करोड़ रुपये (32.76 मिलियन डॉलर) है।20 साल के लिए लंबी अवधि का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट जिसकी कीमत 253 करोड़ रुपये (29.48 मिलियन डॉलर) है।

    कंपनी ने बताया कि वैगन की सप्लाई दो चरणों में अगले 24 महीनों में की जाएगी। इसके अलावा इस कॉन्ट्रैक्ट में अगले 5 सालों में 1,040 एक्स्ट्रा वैगन के ऑर्डर और उनकी लंबी अवधि की मेंटेनेंस सर्विस शामिल है, जिससे इस समझौते का दायरा और मूल्य काफी बढ़ सकता है।


    9.22 बजे के आसपास Texmaco Rail and Engineering का शेयर बीएसई पर 11.20 रुपये यानी  6.46 फीसदी की बढ़त के साथ 184.65 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

    बता दें कि 10 जून को मुंबई रेलवे विकास निगम ने मध्य रेलवे की तीसरी और चौथी लाइनों के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफार्मर, एसपी और संबंधित कार्यों की आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए कंपनी को 44.04 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। वहीं 3 जून को मुंबई रेलवे विकास निगम ने कंपनी को पश्चिम रेलवे के लिए ट्रैक्शन ट्रांसफार्मरों के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग तथा संबंधित कार्य के लिए 122.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया, जिसे 30 महीने के भीतर पूरा किया जाना है।

    12 जुलाई 2024 को शेयर ने 296.60 रुपये पर अपना 52 वीक हाई टच किया था जबकि 07 अगस्त 2025 को 115.10 रुपये का अपना 52 वीक लो बनाया था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-हफ्ते के हाई से 37.74 फीसदी नीचे और अपने 52-हफ्ते के लो से 60.43 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

    शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में शेयर में 15.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने में यह 14.17 फीसदी भागा है। वहीं 3 महीने में इसमें 34.48 फीसदी की शानदार रैली देखने को मिली है। बीते 3 सालों में शेयर ने अपने निवेशकों को 362.85 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।