Credit Cards

लार्जकैप शेयरों में जल्द थम सकती है गिरावट, US के टैरिफ का भारत पर नहीं होगा कोई खास असर -प्रशांत जैन

प्रशांत जैन की राय है कि निवेशकों को इस समय स्टॉक्स के पिछले हाई को दिमाग से निकाल कर आज की वास्तविकताओं के मुताबिक स्टॉक के वैल्यूएशन को ध्यान में रखकर सही वैल्यूएशन वाले क्वालिटी शेयरों में ही बने रहना चाहिए। इसके अलवा दो-चार शेयरों में ही पूरा निवेश न करते हुए अपने पोर्टफोलियो को अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड रखें

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
Market, Market Outlook, Sensex, Nifty, Bank Nifty, Expert View, Prashant Jain, Dollar Index, FII Selling, मार्केट, मार्केट आउटलुक, सेंसेक्स, निफ्टी, बैंक निफ्टी, एक्सपर्ट व्यू, प्रशांत जैन, डॉलर इंडेक्स, एफआईआई सेलिंग

बाजार की दिशा और बजट उम्मीदों पर चर्चा करते हुए 3P Investment Managers के CIO प्रशांत जैन ने कहा कि बाजार में ये करेक्शन लंबे समय से अपेक्षित था। इसको ध्यान में रख कर पिछले 6 महीनें से निवेशकों को अलर्ट भी किया जा रहा था। स्मॉल और मिड कैप के वैल्यूएशन बहुत ज्यादा महंगे हो गए थे और ये किसी भी तरह से सस्टेनेबल नहीं थे। आईपीओ मार्केट में भी वैल्यूशन काफी ज्यादा हो गए थे। आईपीओ बाजार में भी बबल बन गया था। इतने महंगे वैल्यूएशन के बाद बाजार को कभी न कभी तो करेक्ट होना था। इस समय इसी करेक्शन का दौर चल रहा है।

निवेशकों को इस समय स्टॉक्स के पिछले हाई को दिमाग से निकाल कर आज की वास्तविकताओं के मुताबिक स्टॉक के वैल्यूएशन को ध्यान में रखकर सही वैल्यूएशन वाले क्वालिटी शेयरों में ही बने रहना चाहिए। इसके अलवा दो-चार शेयरों में ही पूरा निवेश न करते हुए अपने पोर्टफोलियो को अच्छी तरह से डाइवर्सिफाइड रखें। किसी भी लॉन्ग टर्म निवेशक के पोर्टफोलियो में लार्ज कैप की हिस्सेदारी 60-70 फीसदी होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई ने सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए अच्छा कदम उठाया है। लेकिन ये खास तौर पर बैंकों के लिए ही फायदेमंद होगा। बाकी मार्केट पर इसका कोई असर नहीं होगा। बजट से भी हमें ऐसी कोई अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए जिससे बाजार में कोई विशेष सुधार आएगा। बजट से बाजार को लिंक नहीं करना चाहिए।


एफआईआई की बिकवाली पर बात करते हुए प्रशांत जैन ने कहा कि जब भी डॉलर इंडेक्स मजबूत होता है तो भारत जैसे उभरते बाजारों के विदेशी फंडों की निकासी होती है। ये निकासी कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक ही चलती है। हमें एफआईआई की बिकवाली से नहीं घबराना चाहिए। एफआईआई की बिकवाली अच्छे शेयरों पर कुछ समय तक ही दबाव बना सकती है। एफआईआई की इस बिकवाली को हमें एक अच्छे मौके के रूप में देखना चाहिए।

Pharma sector :फार्मा शेयरों में भारी गिरावट, ग्रेन्यूल्स सबसे ज्यादा 6% टूटा, जानिए क्या है ट्रंप कनेक्शन

इस समय निफ्टी की सस्ते में मिल रही अच्छी कंपनियों में खरीदारी के मौके खोजे जा सकते हैं। एफआईआई की बिकवाली रुकने पर लार्ज कैप शेयरों में ही सबसे ज्यादा तेजी आएगी। लार्जकैप शेयरों का जल्द बॉटम बन सकता है। इनका रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है। बड़े बैंकों में निवेश के अच्छे मौके हैं। प्रशांत कि मिड और स्मॉलकैप में बिकवाली की सलाह है। उनका ये भी कहना है कि US के टैरिफ का भारत पर कोई खास असर नहीं होगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।