आज आरबीआई द्वारा क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया गया। उसके पहले से बाजार में कमजोरी दिख रही थी। बेंचमार्क इंडेक्सेस निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट पर कारोबार करते हुए नजर आये। सेंसेक्स करीब 300 अंक और निफ्टी करीब 80 अंक नीचे फिसला। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने एनएमडीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि आशीष बहेती ने इंडिया सीमेंट्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने एलटीआई माइंडट्री पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने आदित्य बिड़ला कैपिटल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः NMDC
मानस जायसवाल ने NMDC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 115 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 3.40 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2.40 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
आशीष बहेती ने India Cements पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि India Cements में 235 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 245 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 228 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः LTIMindtree
राजेश सातपुते ने LTIMindtree पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि LTIMindtree में 5141 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5200/5250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 509 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Aditya Birla Capital
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Aditya Birla Capital का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Aditya Birla Capital के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 186 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर स्टॉक पर अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )