Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Tata Elxsi पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा तिमाही आधार पर 172 करोड़ रुपये से घटकर 144 करोड़ रुपये रही। Q1 में आय 908 करोड़ रुपये से घटकर 892 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 183 करोड़ रुपये से घटकर 163 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 22.2% से घटकर 18.3% रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 8:45 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Avenue Supermarts पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसमें 4040 का सपोर्ट टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

Top 20 Stocks Today - TCS के अनुमान से कमजोर नतीजे आये। भारतीय कारोबार का कमजोर प्रदर्शन रहा। तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू में 3.3% की गिरावट दिखी। लेकिन मार्जिन उम्मीद से बेहतर नजर आये। TCS के नतीजों के बाद इंफोसिस और विप्रो के ADR 3 से 4 परसेंट की गिरावट दिख सकती है। उधर Tata Elxsi के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। तिमाही आधार पर मुनाफा 21 परसेंट घटा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Elxsi और Avenue Supermarts सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) TCS (RED)

तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 64,479 करोड़ रुपये से घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 24.2% से बढ़कर 24.5% रहा। Q1 में EBIT 15,601 करोड़ रुपये से घटकर 15,514 करोड़ रुपये रहा। Q1 में $ आय $746.5 करोड़ से घटकर $742.1 करोड़ रही। Q1 में एट्रिशन रेट 13.3% से बढ़कर 13.8% रही। Q1 में कंपनी ने 11 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया और रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई तय किया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें