Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Care Ratings पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 24.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 90 करोड़ रुपये से बढ़कर 109.7 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 28.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 32% से बढ़कर 43.2% रही

MoneyControl Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 8:50 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Maruti पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर 12640 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है। कल निफ्टी ऑटो में ब्रेकआउट देखने को मिला

Top 20 Stocks Today- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर खत्म होने की उम्मीद से कच्चे तेल में उछाल नजर आया। कच्चे तेल का भाव करीब डेढ़ परसेंट उछलकर 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। ब्रेंट 65 डॉलर के करीब पहुंचा। लेकिन सोने की कीमतों में 3 परसेंट की गिरावट दिखाई दी। COMEX GOLD का भाव 3,250 डॉलर के नीचे आया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट सीमेंट के अलावा गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Care Ratings और Maruti सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SRF (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 422 करोड़ रुपये से बढ़कर 526 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 3,570 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 957 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 19.5% से बढ़कर 22.2% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें