Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Avenue Supermarts पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 1,221 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 8:59 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Safari Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि VIP इंडस्ट्री के प्रोमोटर ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाई है

Top 20 Stocks Today - डिस्क्रिशनरी खर्च में नरमी का Avenue Supermarts के Q1 नतीजों पर असर दिखाई दिया। करीब 770 करोड़ के साथ प्रॉफिट फ्लैट रहा। मार्जिन पर दबाव दिखा। हालांकि आय में रही 16 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसकी वजह से आज इसमें और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Elxsi और Avenue Supermarts सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) CASTROL INDIA (GREEN)

महाराष्ट्र सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से 4,131 करोड़ रुपये का मामला जीता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें