Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Bharti Airtel पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 14781 करोड़ रुपये से घटकर 11022 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 46,878 करोड़ रुपये से बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 29,057 करोड़ रुपये से घटकर 27,404 करोड़ रुपये रहा
Tata Technologies पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है। MSCI में बदलाव 30 मई की क्लोजिंग से लागू है
Top 20 Stocks Today- MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया गया। कोरोमंडल और नायिका की इंडेक्स में एंट्री होगी। वहीं सिप्ला, इंडस टावर, अल्ट्राटेक, ग्रासिम और वोडाफोन का वेटेज बढ़ेगा। इसके साथ ही HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंफोसिस के वेटेज में हल्की कमी होगी। इसके एडजेस्टमेंट 30 मई को होंगे। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Care Ratings और Tata Technologies सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BHARTI AIRTEL (GREEN)
तिमाही आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 14781 करोड़ रुपये से घटकर 11022 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 46,878 करोड़ रुपये से बढ़कर 47,876 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 29,057 करोड़ रुपये से घटकर 27,404 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 62% से घटकर 57.2% रही। सालाना आधार पर Q4 में ARPU 209 रुपये से बढ़कर 245 रुपये रहा
2) TATA MOTORS (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 17,353 करोड़ रुपये से घटकर 8,470 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1.20 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.19 लाख करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 16,993 करोड़ रुपये से घटकर 16,992 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 14.2% रही
3) BHARTI HEXACOM (GREEN)
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मुनाफा 222.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये रहा। आय 1,868 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रही। जबकि EBITDA 877.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,167.8 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन 47% से बढ़कर 51% रही
4) LLOYD ENGINEERING WORKS (GREEN)
कंपनी का राइट्स इश्यू 15 मई से 30 मई तक खुलेगा
5) METROPOLIS HEALTHCARE (RED)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 36 करोड़ रुपये से घटकर 29 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 331 करोड़ रुपये से बढ़कर 345 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 80 करोड़ रुपये से घटकर 62.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 24.2% से घटकर 18% रही
6) SIEMENS (RED)
सालाना आधार Q4 में मुनाफा 803 करोड़ रुपये से घटकर 582.5 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 4,252.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,259 करोड़ रुपये रही
7) MAX FINANCIAL (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में 50 करोड़ रुपये कंसोलिडेटेड घाटा के मुकाबले 38 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 14,888 करोड़ रुपये से घटकर 12,376 करोड़ रुपये रही
8) GSK PHARMA (GREEN)
सालाना आधार Q4 में मुनाफा 194.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 263 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 929.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 974.4 करोड़ रुपये रही
9) GARDEN REACH SHIPBUILDERS (GREEN)
सालाना आधार Q4 में मुनाफा 112 करोड़ रुपये से बढ़कर 244 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,016 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये रही
10) ASK AUTOMOTIVE (GREEN)
सालाना आधार Q4 में मुनाफा 47.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 57.6 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 782.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 849.7 करोड़ रुपये रही
शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
2) Nykaa (GREEN)
शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) Tata Technologies (GREEN)
शेयर MSCI में शामिल हुआ लिहाजा आज शेयर में तेजी की उम्मीद है। MSCI में बदलाव 30 मई की क्लोजिंग से लागू है
4) Paytm (RED)
कंपनी MSCI में शामिल नहीं हो पाई लिहाजा आज कंपनी के शेयर में गिरावट की आशंका है
5) SBI Life (RED)
सालाना आधार पर अप्रैल में प्रीमियम 0.3%, APE 8%, रिटेल APE 2% बढ़ा है
6) LIC (RED)
सालाना आधार पर अप्रैल में प्रीमियम 10% बढ़ा। अप्रैल में APE 1% घटा और रिटेल APE 4% घटा
7) Mahindra Lifespace (GREEN)
बोर्ड की राइस्ट इश्यू के जरिए 1500 करोड़ जुटाने को मंजूरी मिली
8) AUROBINDO PHARMA (GREEN)
सब्सिडियरी को UK की MHRA से मंजूरी मिली। बायोसिमिलर जेफिल्टी के लिए Curateq बायोलॉजिक्स को मंजूरी मिली
9) SHAILY ENGINEERING PLASTICS (GREEN)
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 28.6 करोड़ रुपये रहा जबकि रेवन्यू बढ़कर 220 करोड़ रुपये रही
10) V.S.T TILLERS TRACTORS (RED)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 34.8 करोड़ रुपये से घटकर 24.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 273.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 301.4 करोड़ रुपये रही
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)