Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- NALCO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 3,044 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही में EBITDA 397 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,549 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 9:32 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Birla Soft पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। शेयर का मल्टी मंथ बेस 550-545 रुपये के स्तरों पर दिख रहा है। अगर ये 550-545 रुपये के नीचे टूटा तो शेयर 534-531 रुपये तक फिसल सकता है

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की कंपनियों हीरो मोटो और ग्रासिम के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। हीरो मोटो का स्टैंडअलोन मुनाफा 10% बढ़ सकता है। दूसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में सुधार दिख सकता है। इसके साथ ही वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NALCO और Birla Soft सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) NALCO (GREEN)

सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 3,044 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA 397 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,549 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 38.7% रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें