Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- KERNEX MICROSYSTEMS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि भारतीय रेल ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। अगले 5 सालों में ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं NMDC पर उन्होंने Green सिग्नल देकर कहा कि डॉलर में कमजोरी से मेटल शेयरों में तेजी संभव है

अपडेटेड Dec 15, 2023 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
M&M FINANCIAL SERVICES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कारोबार में उतरने की योजना है

Top 20 Stocks Today- क्रूड में 3 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। ब्रेंट 76 डॉलर के पार निकला। 2024 के लिए डिमांड आउटलुक में सुधार से कीमतों में मजबूती देखने को मिली। उधर फेड से पॉलिसी नरमी के संकेत मिलने से सोने की चमक और बढ़ी। COMEX GOLD 10 दिनों की ऊंचाई पर पहुंचा। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANK और TITAGARH RAIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC BANK (Green)

IIFL को उम्मीद है कि इसमें 45 करोड़ डॉलर निवेश आ सकता है


2) M&M FINANCIAL SERVICES (Green)

कंपनी की लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कारोबार में उतरने की योजना है

3) BHEL (Green)

हाइड्रोजन वैल्यू चेन के लिए करार किया। सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजीज इंस्टिट्यूट से करार किया

4) GENUS POWER (Green)

स्मार्ट मीटर लगाने के लिए 1026 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

5) TEXMACO RAIL (Green)

रेल मंत्रालय से 1,374 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

6) KFIN TECH (RED)

आज 830 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील सभंव है। जनरल अटलांटिक10% तक हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 490 रुपये/शेयर संभव है

7) LINC (Green)

समकक्ष कंपनी के आईपीओ के चलते इस शेयर में भी तेजी नजर आ सकती है

8) SYRMA SGS (Green)

SYRMA SGS TECHNOLOGY ने SYRMA STRATEGIC ELECTRONICS नाम से नई सब्सिडियरी बनाई

9) PANACEA BIOTECH (Green)

कंपनी ने नई वैक्सीन लॉन्च की है। लिहाजा शेयर में मोमेंटम दिख सकता है

10) MANKIND PHARMA (Green)

शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

Nikhil Kamath के निवेश वाली कंपनी 'थर्ड वेव कॉफी' ने की 120 कर्मचारियों की छंटनी, कुछ दिन पहले ही जुटाए थे ₹291 करोड़

नीरज वाजपेयी की टीम

1-TITAGARH RAIL (Green)

भारतीय रेल ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। अगले 5 सालों में ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे

2- BEML (Green)

भारतीय रेल ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। अगले 5 सालों में ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे

3- HBL POWER (Green)

भारतीय रेल ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। अगले 5 सालों में ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे

4- KERNEX MICROSYSTEMS (Green)

भारतीय रेल ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। अगले 5 सालों में ट्रेनों की खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे

5-NMDC (Green)

डॉलर इंडेक्स 4 महीनों के नीचे फिसला। डॉलर में कमजोरी से मेटल शेयरों में तेजी संभव है

6- HINDALCO (Green)

डॉलर इंडेक्स 4 महीनों के नीचे फिसला। डॉलर में कमजोरी से मेटल शेयरों में तेजी संभव है

7- CIPLA (GREEN)

शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है

8- HERO MOTOCORP (GREEN)

कंपनी एथर एनर्जी में हिस्सेदारी 36.6% से बढ़ाकर 39.7% करेगी

9- GODREJ PROPERTIES (GREEN)

HSBC ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 740 रुपये प्रति शेयर तय किया है

10- DLF (GREEN)

HSBC ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2040 रुपये प्रति शेयर तय किया है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Dec 15, 2023 8:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।