Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HAPPY FORGINGS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका इस स्टॉक पर कहना है कि इस कंपनी को 140 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। हैप्पी फोर्जिंग्स को कार कंपनियों को Crankshafts की सप्लाई करने के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी FY26-31 के बीच कार कंपनियों को Crankshafts की सप्लाई करेगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 9:48 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
INFO EDGE पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। ये 9100 रुपये के स्तर तक जा सकता है

Top 20 Stocks Today- डिक्सन टेक्नोलॉजीज और वीवो मोबाइल ने आपस में करार किया है। दोनों कंपनियों ने स्मार्टफोन समेत दूसरे electronic devices के लिए ज्वाइंट वेंचर करार किया है। इस ज्वाइंट वेंचर में डिक्सन टेक्नोलॉजीज की 51% हिस्सेदारी होगी। इसकी वजह से आज आईटी सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HAPPY FORGINGS और INFO EDGE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) VEDANTA (GREEN)

चौथे अंतरिम डिविडेंड पर कंपनी का बोर्ड आज बैठक करेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें