Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- AGS Transact Technologies पर एक एक्सपर्ट ने red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी का घाटा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये रहा। सब्सिडियरी SVIL से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया। कर्मचारियों के हड़ताल से कंपनी ATM में कैश नहीं भर पा रही है। महीनों से सैलरी नहीं मिलने से कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 8:48 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Bharti Airtel पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अभी भी सबसे मजबूत स्ट्रक्चर है। इंडेक्स में सबसे मजबूत नजर आ रहा है इसमें स्ट्रेंथ अभी भी कायम है

Top 20 Stocks Today- तीसरी तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये के घाटे से 348 करोड़ रुपये के मुनाफे में आई। कंपनी के रेवेन्यू में भी 35 परसेंट का उछाल नजर आया। उधर, GSK Pharma का प्रॉफिट 35% और रेवेन्यू 18 परसेंट बढ़ा। मार्जिन में भी 3 परसेंट की बढ़त देखने को मिली। नतीजों के कारण इस स्टॉक में हलचल रह सकती है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AGS Transact Technologies और Bharti Airtel सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) AGS TRANSACT TECHNOLOGIES (RED)

Q3 में कंपनी का घाटा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये रहा। सब्सिडियरी SVIL से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया। कर्मचारियों के हड़ताल से कंपनी ATM में कैश नहीं भर पा रही है। महीनों से सैलरी नहीं मिलने से कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें