Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Vishal Mega Mart पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने ब्लॉक डील का साइज बढ़ाया है। कंपनी ने ब्लॉक डील की साइज बढ़ाकर 22% तक की है। कंपनी ने ब्लॉक डील की साइज 10% से बढ़ाकर 22% तक की है। इसके साथ ही कंपनी ने ब्लॉक डील साइज की वैल्यू बढ़ाकर 9,900 करोड़ रुपये की है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
Laurus Lab पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सितंबर 2021 के बाद सबसे हाई क्लोजिंग देखने को मिली। इसमें लॉन्ग बने हैं

Top 20 Stocks Today- ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने ब्लॉक डील में एशियन पेंट के 85 लाख शेयर खरीदे। कल RIL ने शेयर बेचे थे। वहीं आज विशाल मेगा मार्ट में 10% की बड़ी ब्लॉक डील संभव है। इसमें करीब 12% डिस्काउंट के साथ 110 रुपये प्रति शेयर पर सौदा संभव है। इसकी वजह से आज इन तीनों कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Vishal Mega Mart और Laurus Lab सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. TCS (GREEN)

यूरोप डेवलपमेंट बैंक ने कंपनी के साथ साझेदारी की


2. HCL TECHNOLOGIES (GREEN)

यूरोप के E.ON के साथ क्लाउड, AI के लिए करार किया

3. HYUNDAI MOTOR (GREEN)

महाराष्ट्र के तालेगांव यूनिट में PV का उत्पादन शुरू किया

4. ZEE ENTERTAINMENT (GREEN)

वारंट के जरिए कंपनी की 2,237 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड की मंजूरी मिली है। कंपनी 132 रुपये /शेयर के भाव पर 16.95 करोड़ वारंट जारी करेगी

5. VISHAL MEGA MART (RED)

कंपनी ने ब्लॉक डील का साइज बढ़ाया। कंपनी ने ब्लॉक डील की साइज बढ़ाकर 22% तक की। ब्लॉक डील साइज 10% से बढ़ाकर 22% की। ब्लॉक डील साइज की वैल्यू बढ़ाकर 9,900 करोड़ रुपये की

6. ASIAN PAINTS (GREEN)

सिद्धांत कमर्शियल ने कंपनी के 85 लाख शेयर बेचे हैं। 2207 रुपये /शेयर के भाव पर हिस्सेदारी बेची। ICICI प्रू MF ने पूरा हिस्सा `1876 करोड़ रुपये में खरीदा है

7. Navin Fluorine (GREEN)

जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 5,280 रुपये/शेयर तय किया है

8. MACTROTECH DEVELOPERS (GREEN)

मैक्रोटेक डेवलपर्स का नाम बदलकर लोढ़ा डेलवपर्स होगा। कंपनी की रीब्रैडिंग को कॉरपोरेट मंत्रालय से मंजूरी मिली

9. ONGC (GREEN)

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा। ब्रेंट का भाव $74 के पार निकला

10. OIL INDIA (GREEN)

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा। ब्रेंट का भाव $74 के पार निकला

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. AU Small Bank (GREEN)

ये मिडकैप बैंक में सबसे मजबूत बैंक है। शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा इसमें नए लॉन्ग जुड़े हैं

2. BEL (GREEN)

शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। इसमें 400 के स्तरों पर पुट राइटर्स का जोश हाई है

3. Laurus Lab (GREEN)

सितंबर 2021 के बाद सबसे हाई क्लोजिंग देखने को मिली। इसमें लॉन्ग बने हैं

4. Astral (GREEN)

इसमें अहम लेवल से रिवर्सल देखने को मिला। इसमें 200DEMA से शेयर में रिवर्सल दिखाई दिया। शॉर्ट कवरिंग के बाद अब नए लॉन्ग जुड़े हैं

5. CDSL (GREEN)

ये स्टॉक 20DEMA पर सपोर्ट ले रहा है। इसमें 1690-1700 के स्तरों पर बड़ी रुकावट नजर आ रही है

6. DIVIS LABS (GREEN)

शेयर 10DEMA रेंज में ट्रेड कर रहा है। इसमें 6710 के ऊपर नया ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है

7. ETERNAL (GREEN)

शेयर 10DEMA के ऊपर बंद हुआ। इसमें शॉर्ट कवरिंग दिख रही है। 250 का कॉल राइटर्स जोन एक बार फिर पार कर सकता है

8. MPHASIS (GREEN)

इसमें नया ब्रेक आउट आने की उम्मीद है। शेयर 200DEMA के ऊपर बंद हुआ

9. TVS MOTORS (GREEN)

डेली चार्ट पर बुलिश फ्लैग देखने को मिला। इसमें 2830-2850 पर फ्लैग रेजिस्टेंस नजर आया

10. UPL (GREEN)

इसमें 100DEMA पर रिवर्सल दिखाई दिया। इसमें 650 के ऊपर नई तेजी संभव है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।