Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HAPPIEST MINDS पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये हैं। तीसरी तिमाही में डॉलर आय 0.6% बढ़कर 494 लाख डॉलर रही। वहीं EBITDA 2% गिरकर 81 करोड़ रुपये रहा। हालांकि मुनाफा 2% बढ़कर 59.6 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
MANALI PETROCHEMICALS पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के मनाली के प्लांट में कामकाज शुरू हुआ है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी हमारे बाजारों में दबाव की आशंका है। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी करीब दो सौ प्वाइंट नीचे नजर आ रहा है। HDFC बैंक में आज भी तेज गिरावट की आशंका है। ADR में 9% की तेज गिरावट देखी गई है। कल करीब 8000 करोड़ की डिलिवरी बिकवाली हुई। लिहाजा आज इस दिग्गज शेयर और अन्य बैंकिंग स्टॉक्स के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HAPPIEST MINDS और MANALI PETROCHEMICALS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) PRICOL (GREEN)

    कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं


    2) JINDAL SAW (GREEN)

    CRESTA FUND ने 18 लाख शेयर बेचे हैं। जबकि Nippon India MF ने 10 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं मधुकर सेठ ने 2 लाख शेयर खरीदे हैं

    3) ICICI PRUDENTIAL (RED)

    सालाना आधार पर Q3 में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस 29% गिकर 436 करोड़ रुपये रहा। Q3 में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन 33.9% से गिरकर 22.9% रही

    4) HAPPIEST MINDS (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में डॉलर आय 0.6% बढ़कर 494 लाख डॉलर रही। Q3 में EBITDA 2% गिरकर 81 करोड़ रुपये रहा। Q3 में मुनाफा 2% बढ़कर 59.6 करोड़ रुपये रहा। जबकि मार्जिन गिरकर 19.7% रही

    5) SPECIALITY RESTAURANTS (RED)

    Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में मुनाफा 10% गिरकर 14 करोड़ रुपये रहा। आय 12% बढ़कर 116 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 5% गिरकर 24 करोड़ रुपये और मार्जिन गिरकर 20.3% रही

    6) LTIMINDTREE (RED)

    तीसरी तिमाही Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये। Q3 में आय 1% बढ़कर 9,017 करोड़ रुपये रही। कंपनी का मुनाफा 1% बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBIT 3% गिरकर 1,386 करोड़ रुपये रहा जबकि मार्जिन घटकर 15.4% रही

    7) PERSISTENT SYSTEMS (GREEN)

    शेयर विभाजन पर कंपनी का बोर्ड 19-20 जनवरी को बैठक करेगा

    8) HCL INFOSYSTEMS (GREEN)

    HCL ग्रुप ने फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ करार किया। भारत में चिप बनाने, टेस्टिंग के लिए करार किया

    9) UNIPARTS INDIA (GREEN)

    यूनिपार्ट्स ऑलसेन को डूसन बॉबकैट से 12 लाख डॉलर का ऑर्डर मिला

    10) BALAJI AMINES (GREEN)

    BIS से 'Morpholine' प्रोडक्ट के लिए BIS सर्टिफिकेट मिला

    यतिन मोता की टीम

    1) IIFL FINANCE (GREEN)

    तिमाही आधार पर Q3 में GNPA 1.84% से गिरकर 1.71% रहा। Q3 में NNPA 1.02% से गिरकर 0.87% रहा। वहीं Q3 में मुनाफा तिमाही आधार पर 378 करोड़ रुपये से बढ़कर 490 करोड़ रुपये रहा

    2) ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWARE (GREEN)

    तिमाही आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 437 करोड़ रुपये से बढ़कर 741 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1449 करोड़ रुपये से बढ़कर 1824 करोड़ रुपये रही

    3) NHPC (RED)

    OFS के जरिए सरकार की 3.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। 66 रुपये/शेयर के भाव पर 3.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। नॉन-रिटेलर्स के लिए 18, रिटेल निवेशकों के लिए 19 जनवरी को OFS खुलेगा

    4) ZAGGLE PREPAID OCEAN SERVICES (GREEN)

    कंपनी ने टेरेंट गैस के साथ करार किया

    5) MANALI PETROCHEMICALS (GREEN)

    कंपनी के मनाली के प्लांट में कामकाज शुरू हुआ

    6) GPT INFRAPROJECTS (GREEN)

    कंपनी को 267 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    7) SOBHA (GREEN)

    22 जनवरी को बोर्ड की मीटिंग है जिसमें धन जुटाने पर विचार किया जायेगा

    8) EMUDHRA (GREEN)

    कंपनी ने 422 रुपये प्रति शेयर पर QIP ISSUE को मंजूरी दी

    9)KEYSTONE REALTORS (GREEN)

    कंपनी ने अजमेरा लग्जरी रियलिटी में 50% हिस्सा बेचने के लिए करार किया है

    10) Minda Corporation (GREEN)

    आज इस शेयर में तेजी नजर आ सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।