Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Siemens पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सीमेंस एनर्जी इंडिया की लिस्टिंग आज होगी। 9:15 से 9:45 के बीच प्राइस डिस्कवरी सेशन होगा। 10 बजे के बाद से शेयर में रेगुलर ट्रेडिंग होगी। अगले 10 दिन तक ट्रेड फॉर ट्रेड सेगमेंट में रहेगा। सीमेंस के डीमर्जर के तहत कारोबार अलग हुआ था

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर का भाव 2ODEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- जियो फाइनेंस ने Jio Payments Bank में SBI से करीब 8 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इससे 104 करोड रुपये में हुए सौदे के बाद जियो पेमेंट्स बैंक जियो फाइनेंस की सब्सिडियरी बनी। अब तक SBI के साथ ज्वाइंट वेंचर में कारोबार चल रहा था। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Siemens और Bharti Airtel सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) WIPRO (RED)

कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से शेयर में दबाव की आशंका है


2) HCL TECHNOLOGIES (RED)

कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से शेयर में दबाव की आशंका है

3) HERO MOTOCORP (GREEN)

EV स्कूटर Vida VX2 की झलक दिखाई। Vida VX2 को BaaS (Battery-As-A-Service) सब्सक्रिप्शन बेस्ड बनाया है। BaaS से कंपनी की बैटरी कॉस्ट घटेगी। Vida VX2 का अगले महीने लॉन्च होगा

4) SIEMENS LTD (GREEN)

सीमेंस एनर्जी इंडिया की लिस्टिंग आज होगी। 9:15 से 9:45 के बीच प्राइस डिस्कवरी सेशन होगा। 10 बजे के बाद से शेयर में रेगुलर ट्रेडिंग होगी। अगले 10 दिन तक ट्रेड फॉर ट्रेड सेगमेंट में रहेगा। सीमेंस के डीमर्जर के तहत कारोबार अलग हुआ था

5) HITACHI ENERGY INDIA (GREEN)

समकक्ष कंपनी सीमेंस एनर्जी इंडिया की लिस्टिंग आज होगी

6) GE VERNOVA T&D (GREEN)

समकक्ष कंपनी सीमेंस एनर्जी इंडिया की लिस्टिंग आज होगी

7) ZYDUS LIFESCIENCES (RED)

अहमदाबाद यूनिट को USFDA से 2 आपत्तियां मिली। 9 से 18 जून के बीच प्लांट की जांच हुई थी। प्लांट में कैंसर से जुड़े इंजेक्टेबल का उत्पादन होता है

8) ESAF SMALL FINANCE BANK (GREEN)

बैंक ने 735 करोड़ के NPA बेचने को मंजूरी दी। बैंक ARC को 735 करोड़ के NPA बेचेगा

9) ABBOTT INDIA (GREEN)

कंपनी ने एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स के साथ करार किया। भारत में डायबिटीज की दवा के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए करार किया

10) TATA ELXSI (GREEN)

कंपनी ने इन्फिनिऑन के साथ करार किया

24,650-24,700 के ऊपर बाजार कमजोर नहीं, शॉर्ट कवरिंग रैली के लिए आज का दिन होगा सही- अनुज सिंघल

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. APL APOLLO TUBES (RED)

शेयर 20DEMA के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है

2. ASTRAL (GREEN)

200DEMA पर शेयर का भाव बरकरार है लिहाजा इसमें तेजी संभव है

3. AU SMALL FINANCE (GREEN)

ये मिडकैप सेगमेंट का सबसे मजबूत बैंक है। इसमें लॉन्ग एडिशन हुआ है

4. BHARTI AIRTEL (GREEN)

शेयर का भाव 2ODEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

5. CYIENT (GREEN)

शेयर 1371 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

6. JSPL (RED)

इसमें एवरेज सपोर्ट रेंज टूटी है और शॉर्ट जुड़े हैं

7. KAYNES TECH (GREEN)

शेयर ने फिर से 20DEMA को हासिल किया लिहाजा इसमें तेजी संभव है

8. KPIT TECH (GREEN)

शेयर लगातार तीसरे दिन 200DEMA के ऊपर बंद हुआ

9. AARTI INDUSTRIES (RED)

शेयर अगर 448 के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

10. PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)

इस स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।