Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Divis Laboratories पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी की आय 12% और मुनाफा 23% बढ़ा। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 538 करोड़ रुपये से बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2303 करोड़ रुपये से बढ़कर 2585 करोड़ रुपये रहा
Canara Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि अब तक का सबसे मजबूत पीएसयू बैंक है। इसमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। इसमें लॉन्ग जोड़े गए हैं
Top 20 Stocks Today- अमेरिकी एफडीए (US FDA) ने डॉक्टर रेड्डीज के न्यूयॉर्क API प्लांट को दो आपत्तियां जारी की हैं। इसके प्लांट की जांच 12 से 16 मई के बीच हुई थी। वहीं सिप्ला की सब्सिडियरी Sitec Labs के नवी मुंबई प्लांट को क्लीन चिट मिली। इसकी वजह से आज इन दोन कंपनियों और फार्मा सेक्टर के अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Canara Bank और Divis Laboratories सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) DIVIS LABORATORIES (GREEN)
Q4 में कंपनी की आय 12% और मुनाफा 23% बढ़ा। कंपनी का EBITDA 21% बढ़ा, मार्जिन में 3% की बढ़त देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 538 करोड़ रुपये से बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2303 करोड़ रुपये से बढ़कर 2585 करोड़ रुपये रहा
2) DR REDDYS LABORATORIES (GREEN)
US FDA से न्यूयॉर्क प्लांट को 2 आपत्तियां मिली। 12-16 मई के बीच प्लांट की जांच हुई थी
3) BHARTI AIRTEL (RED)
Pastel ने कंपनी के 7.1 करोड़ शेयर 1814 रुपये/शेयर के भाव पर बेचे। लार्ज ट्रेड की वैल्यू 12,880 करोड़ रुपये रही
4) JSW INFRASTRUCTURE (GREEN)
सज्जन जिंदल ने 4.2 करोड़ शेयर 288 रुपये/शेयर पर बेचे। गर्वमेंट ऑफ सिंगापुर ने 1.84 करोड़ शेयर खरीदे
5) SUN PHARMACEUTICALS (GREEN)
US FDA से ब्लू लाइट फोटोडायनामिक थेरेपी को मंजूरी
6) MAX HEALTHCARE (GREEN)
सब्सिडियरी CRL ने 4000 स्क्वायर मीटर जमीन खरीदी। लैंड डील की वैल्यू 120 करोड़ रुपये रही
7) BEL (GREEN)
7 अप्रैल के बाद कंपनी को 520 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
8) ZYDUS WELLNESS (GREEN)
आज कंपनी के नतीजे आयेंगे। बोर्ड मीटिंग में आज स्टॉक्स् स्प्लिट पर भी विचार संभव है
9) HEXAWARE TECHNOLOGIES (RED)
50% एंकर इन्वेस्टर का लॉक इन आज खत्म होगा। 1.83 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए उपलब्ध होंगे
कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी, दिसंबर के बाद 100 DEMA छुआ। कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी देखने को मिली। 100 DEMA के ऊपर शेयर देखने को मिला। टू-व्हीलर शेयरों में OI आंकड़े मजबूत नजर आये। 20WEMA के ऊपर बंद हुआ। जुलाई 2024 के बाद सभी एवरेजेज के ऊपर बंद हुआ। शेयर सरकारी बैंकों में सबसे मजबूत प्लेयर है। शेयर में नए लॉन्ग बने
2. CUMMINS (GREEN)
सभी कैप गुड्स में तेजी देखने को मिली। दिसंबर 2024 के बाद 100DEMA से ऊपर बंद हुआ
3. BAJAJ AUTO (GREEN)
दो पहिया वाहन स्पेस में इसकी मजबूत स्थिति है। साप्ताहिक तापमान 20WEMA से ऊपर नजर आया
4. BHARAT FORGE (GREEN)
जुलाई 2024 के बाद सभी औसत से ऊपर बंद होगा
5. CANARA BANK (GREEN)
अब तक का सबसे मजबूत पीएसयू बैंक है। इसमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। इसमें लॉन्ग जोड़े गए हैं
6. CG POWER (GREEN)
700 के कॉर राइटर्स बैकफूट पर नजर आये। इसमें वीकली मजबूत क्लोजिंग देखने को मिली
7. DEEPAK NITRITE (GREEN)
केमिकल में रिवर्सल के संकेत देखने को मिले। शेयर के 50DEMA के ऊपर बंद होने की उम्मीद है
8. TATA CONSUMER (GREEN)
20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला। इसमें 1172 के ऊपर फ्लैग ब्रेकआउट नजर आया
9. GMR AIRPORTS (GREEN)
अक्टूबर के 2024 के बाद के स्तर पर क्लोजिंग नजर आई। 90 कॉल राइटर्स की जोन के ऊपर बंद देखने को मिला
10. HDFC AMC (GREEN)
कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। ऑल टाइम हाई पर क्लोजिंग नजर आई इसमें फ्रेश लॉन्ग बने हैं
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)