Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Divis Laboratories पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में कंपनी की आय 12% और मुनाफा 23% बढ़ा। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 538 करोड़ रुपये से बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2303 करोड़ रुपये से बढ़कर 2585 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 19, 2025 पर 9:17 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Canara Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि अब तक का सबसे मजबूत पीएसयू बैंक है। इसमें मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। इसमें लॉन्ग जोड़े गए हैं

Top 20 Stocks Today- अमेरिकी एफडीए (US FDA) ने डॉक्टर रेड्डीज के न्यूयॉर्क API प्लांट को दो आपत्तियां जारी की हैं। इसके प्लांट की जांच 12 से 16 मई के बीच हुई थी। वहीं सिप्ला की सब्सिडियरी Sitec Labs के नवी मुंबई प्लांट को क्लीन चिट मिली। इसकी वजह से आज इन दोन कंपनियों और फार्मा सेक्टर के अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Canara Bank और Divis Laboratories सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DIVIS LABORATORIES (GREEN)

Q4 में कंपनी की आय 12% और मुनाफा 23% बढ़ा। कंपनी का EBITDA 21% बढ़ा, मार्जिन में 3% की बढ़त देखने को मिली। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 538 करोड़ रुपये से बढ़कर 662 करोड़ रुपये रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2303 करोड़ रुपये से बढ़कर 2585 करोड़ रुपये रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें