Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stock Today:रुस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से क्रूड में मामूली तेजी आई। इधर सोने-चांदी की चमक बरकरार है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद में सोना 4 महीने की ऊंचाई पर तो चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल के हाई पर पहुंचा
कंपनी का बोर्ड आज फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। सरकार ने टेक्सटाइल्स के लिए PLI स्कीम की आवेदन अवधि बढ़ाई।
Top 20 Stock Today:रुस-यूक्रेन टेंशन बढ़ने से क्रूड में मामूली तेजी आई। इधर सोने-चांदी की चमक बरकरार है। अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद में सोना 4 महीने की ऊंचाई पर तो चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल के हाई पर पहुंचा। अगस्त में हीरो मोटो ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बाइक्स बेची। कंपनी की सेल्स 8% बढ़कर 5 लाख 31 हजार यूनिट पहुंची। एक्सपोर्ट्स में 72% का उछाल दिखा।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
HERO MOTO (GREEN)
अगस्त में कुल बिक्री 8% बढ़कर 5.54 Lk यूनिट पर रहा। घरेलू बिक्री 4.92 Lk यूनिट से 5.5% बढ़कर 5.19 Lk यूनिट पर रहा। मोटरसाइकिल बिक्री 5% बढ़कर 5.02 Lk यूनिट
पर रहा।
NTPC GREEN (GREEN)
भुज में 25 मेगावाट का सोलर प्लांट शुरू हुआ।
SYRMA SGS TECH (GREEN)
कंपनी ने Elemaster के साथ करार किया। रेलवे, इंडस्ट्रियल और मेडिकल इक्विपमेंट के लिए करार किया।
CAR TRADE(GREEN)
3 महीने से स्टॉक हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है।
COFORGE(GREEN)
IT शेयरों में कल अच्छी तेजी रही
BAJAJ HOUSING(GREEN)
शिखर से 40% फिसला, सपोर्ट के करीब शेयर पहुंचा।
GUJARAT GAS (GREEN)
1 महीने के कंसोलिडेशन के बाद शेयर में ब्रेकआउट संभव है।
INOX INDIA(GREEN)
शेयर में कल 5% की तेजी रही, 5 अगस्त में बाद अच्छी क्लोजिंग हुई।
ब्लू स्टार (GREEN)
चार्ट पर कप और हैंडल जैसा पैटर्न बनाया है
एक्साइड इंड (GREEN)
9 महीने का उच्चतम स्तर पर है। स्टॉक में पॉजिटिव प्राइस वॉल्यूम एक्शन देखने को मिल रही है।
आशीष वर्मा की राय
BEL(GREEN)
कंपनी को अगस्त में `644 करोड़ के ऑर्डर मिले।
IGL (GREEN)
सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ JV किया। JV में IGL की 74% और RVUNL की 26% हिस्सेदारी होगी।
UPL(GREEN)
सब्सिडियरी ने थाईलैंड की Grow केमिकल्स में 49% हिस्सा खरीदा। फ्रेश इक्विटी इन्फ्यूजन के जरिए $0.76 Mn में डील हुए। डील 31 दिसंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है।
UBL(GREEN)
आंध्र प्रदेश की Ilios Brewery में किंगफिशर का प्रोडक्शन शुरू किया।
CEAT (GREEN)
Michelin ग्रुप के CAMSO कंस्ट्रक्शन कॉम्पैक्ट लाइन (CCL) कारोबार का अधिग्रहण किया। $17.1 Cr में कारोबार का अधिग्रहण किया।
PURAVANKARA (GREEN)
कंपनी को `2700 Cr के सोसाइटी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला।
COAL INDIA (GREEN)
अगस्त में प्रोविजनल प्रोडक्शन 46.1 mt से 9.4% बढ़कर 50.4 mt पर रहा जबकि प्रोविजनल ऑफटेक 52.7 mt से 7.6% बढ़कर 56.7 mt पर आया।
NMDC (GREEN)
अगस्त में कुल आयरन ओर प्रोडक्शन 9.8% बढ़कर 3.37 mt रहा। कुल बिक्री 3.14 mt से 8% बढ़कर 3.39 mt पर रहा।
ROYAL ORCHID HOTELS (GREEN)
अंबाला में 65 कमरों को होटल के लिए करार किया
HIMATSINGKA SEIDE(GREEN)
कंपनी का बोर्ड आज फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। सरकार ने टेक्सटाइल्स के लिए PLI स्कीम की आवेदन अवधि बढ़ाई।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।