Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- AUROBINDO PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के Nasonex नेजल स्प्रे को USFDA से मंजूरी मिली। मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग को मंजूरी मिली। सीजनल एलर्जी, Perennial एलर्जी के लिए इसका इस्तेमाल होगा। प्रोडक्ट का मार्केट साइज 4.45 करोड़ डॉलर संभव है
Top 20 Stocks Today-कच्चे तेल के भाव में तेजी नजर आ रही है। क्रूड 5 महीनों की ऊंचाई पर बरकरार है। लगातार तीसरे दिन क्रूड में तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव $87 के ऊपर कायम बना हुआ है। WTI का भाव भी 82 डॉलर के ऊपर बरकरार है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AUROBINDO PHARMA और HPCL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंपनी के Nasonex नेजल स्प्रे को USFDA से मंजूरी मिली। मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग को मंजूरी मिली। सीजनल एलर्जी, Perennial एलर्जी के लिए इसका इस्तेमाल होगा। प्रोडक्ट का मार्केट साइज 4.45 करोड़ डॉलर संभव है
2) JK CEMENT (GREEN)
सरकार के ई-ऑक्शन में कंपनी ने 2 कोयला ब्लॉक की बोलियां जीती हैं। कंपनी ने महान कोयला ब्लॉक के लिए बोली जीती। वेस्ट ऑफ शहडोल (साउथ) कोयला ब्लॉक के लिए बोली जीती
3) GPT HEALTHCARE (Red)
Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये हैं। Q3 में आय 4%, EBITDA 5%, मार्जिन 0.2% बढ़ा है
4) TVS MOTOR COMPANY (GREEN)
बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार संभव है
5) ZOMATO (GREEN)
वेजीटेरियन ग्राहकों के लिए कंपनी की नई सर्विस आ रही है। कंपनी ने 'प्योर वेज फ्लीट' के साथ 'प्योर वेज मोड' लॉन्च किया। 'प्योर वेज मोड' में वेजीटेरियन रेस्तरां का एक ग्रुप होगा। अगले कुछ हफ्ते में यह सर्विस पूरे देश में लागू होगी
6) VENKYS INDIA (GREEN)
कंपनी के सतारा प्लांट में उत्पादन का काम शुरु हुआ
7) LT FOODS (GREEN)
ABAKKUS एसेट मैनेजर ने 33.93 लाख शेयर 162 रुपये के भाव पर खरीदे
8) STAR HEALTH AND ALLIED INSURANCE (GREEN)
ICICI प्रूडेंशियल MF ने 35.74 लाख शेयर 540 रुपये के भाव पर खरीदे
9) IFCI (GREEN)
बोर्ड ने सरकार को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने की मंजूरी दी। FY24 के लिए प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने की मंजूरी दी। कंपनी सरकार को 12.40 करोड़ प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी
इंटरनेशनल मार्केट में रबर का भाव $170/किलो के पार निकला। सप्लाई में गिरावट, मांग में तेजी से रबर की कीमतों में उछाल आया। भारतीय बाजार में भी भाव 23% बढ़कर 186 रुपये/किलो तक पहुंचे
2- APOLLO TYRES (Red)
इंटरनेशनल मार्केट में रबर का भाव $170/किलो के पार निकला। सप्लाई में गिरावट, मांग में तेजी से रबर की कीमतों में उछाल आया। भारतीय बाजार में भी भाव 23% बढ़कर 186 रुपये/किलो तक पहुंचे
3- CEAT (Red)
इंटरनेशनल मार्केट में रबर का भाव $170/किलो के पार निकला। सप्लाई में गिरावट, मांग में तेजी से रबर की कीमतों में उछाल आया। भारतीय बाजार में भी भाव 23% बढ़कर 186 रुपये/किलो तक पहुंचे
कच्चा तेल 5 महीनों की ऊंचाई पर कायम है। ब्रेंट का भाव 87 डॉलर के पार निकला
5-IOC (Red)
कच्चा तेल 5 महीनों की ऊंचाई पर कायम है। ब्रेंट का भाव 87 डॉलर के पार निकला
6-ONGC (Green)
कच्चा तेल 5 महीनों की ऊंचाई पर कायम है। ब्रेंट का भाव 87 डॉलर के पार निकला
7- TIME TECHNOPLAST (Green)
कंपनी को हाई प्रेशर हाइड्रोजन सिलेंडर बनाने की मंजूरी मिली। पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन से मंजूरी मिली। अथॉरिटी से सिलेंडर के टेस्टिंग और जांच करने की सलाह दी। यह प्रोडक्ट बनाने वाली देश की पहली कंपनी होगी
8- SHAKTI PUMPS (Red)
शक्ति पंप्स का QIP लॉन्च करने की योजना है। इससे कंपनी 200 करोड़ रुपये जुटाएगी। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1272 रुपये/शेयर तय किया है
9-YES BANK (Green)
बैंक ने कटेरा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एनपीए अकाउंट प्रूडेंट एआरसी लिमिटेड को बेच दिया है। इससे कंपनी को 203.40 करोड़ रुपये नकद मिला है।
10- SYRMA (Green)
जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की कॉल दी है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)