Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Tata Elxsi पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे लिहाजा शेयर में दबाव नजर आ सकता है। कंपनी का रेवन्यू 3 परसेंट से ज्यादा घटा और मुनाफे में 13 परसेंट से ज्यादा गिरावट नजर आई। इसलिए आज टाटा ग्रुप का ये शेयर कमजोरी में कारोबार कर सकता है
Bajaj Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि NBFC शेयरों में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव 67 डॉलर के ऊपर निकला। ईरान पर अमेरिकी पाबंदी से सप्लाई घटने की आशंका है। उधर सोने में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। COMEX GOLD का भाव 3390 के करीब पहुंचा। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग सेक्टर की कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Tata Elxsi और Bajaj Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) INFOSYS (RED)
कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे लिहाजा शेयर में दबाव नजर आ सकता है
2) TATA ELXSI (RED)
कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे लिहाजा शेयर में दबाव नजर आ सकता है। कंपनी का रेवन्यू 3 परसेंट से ज्यादा घटा और मुनाफे में 13 परसेंट से ज्यादा गिरावट नजर आई
3) KOTAK MAHINDRA BANK (GREEN)
3 मई को बैंक Q4 के नतीजे पेश करेगा
4) AXIS BANK (GREEN)
24 अप्रैल को बैंक पेश करेगा
5) ADANI PORTS & SEZ (GREEN)
ऑस्ट्रेलिया के NQXT (नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल) को 17241 करोड़ में खरीदा
6) DIVIS LABORATORIES (GREEN)
कंपनी ने एक ग्लोबल फार्मा कंपनी के साथ करार किया
7) ABB INDIA (GREEN)
आज इस शेयर में तेजी नजर आ सकती है
8) NIIT LTD (GREEN)
कंपनी ने iamneo Edutech में 100% हिस्सेदारी खरीदी है
9) HINDUSTAN COPPER (GREEN)
इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर का भाव 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। कॉपर का भाव $4.70/Lbs के पार निकला
10) ONGC (GREEN)
ब्रेंट का भाव $67 के पार निकला। लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
शेयर सितंबर 2024 के बाद स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के पार निकला
4. SBI (GREEN)
बैंकिंग में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम देखने को मिल रहा है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है
5. CDSL (GREEN)
शेयर जनवरी के दूसरे हफ्ते के बाद 50DEMA के पार निकला
6. ETERNAL (GREEN)
शेयर गुरुवार को सभी मूविंग एवरेजों के पार निकला
7. HDFC AMC (GREEN)
अच्छे तिमाही नतीजों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। जनवरी 2025 के बाद से शेयर में रेंज ब्रेकआउट कायम है
8. SBI LIFE (GREEN)
गुरुवार को शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
9. HUDCO (GREEN)
इसमें ईयरली शॉपिंग डाउनवर्ड टैनल ब्रेकआउट देखने को मिला और बड़ी मात्रा में शॉर्ट कवरिंज नजर आई
10. LIC HOUSING (GREEN)
गुरुवार को शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)