Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- BEL पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि DAC ने रक्षा उपकरण खरीदने को मंजूरी दी। रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए DAC से मंजूरी मिली। 1350 HP इंजन, वरुणास्त्र टॉरपीडो खरीद को मंजूरी मिली है। कंपनी Airborne Early Warning, कंट्रोल एयरक्राफ्ट सिस्टम खरीदेगी

अपडेटेड Mar 21, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
Hindalco पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कॉपर का भाव 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। मेटल शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में Accenture की आय ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही। पूरे साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस की रेंज 4 से 7 परसेंट से बढ़ाकर 5 से 7 परसेंट किया। AI टूल्स की मांग बढ़ने के चलते फैसला किया। इसकी वजह से भारतीय IT कंपनियों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BEL और Hindalco सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INFOSYS (RED)

एक्सेंचर के कमजोर गाइडेंस से शेयर में कमजोरी की आशंका है


2) WIRPO (RED)

एक्सेंचर के कमजोर गाइडेंस से शेयर में कमजोरी की आशंका है

3) BHARAT DYNAMICS (GREEN)

DAC (डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल) ने रक्षा उपकरण खरीदने को मंजूरी दी। डीएस से 54,000 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण खरीदने को मंजूरी मिली।

4) BEL (GREEN)

DAC ने रक्षा उपकरण खरीदने को मंजूरी दी। रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए DAC से मंजूरी मिली। 1350 HP इंजन, वरुणास्त्र टॉरपीडो खरीद को मंजूरी मिली है। कंपनी Airborne Early Warning, कंट्रोल एयरक्राफ्ट सिस्टम खरीदेगी

5) BAJAJ FINANCE (GREEN)

राजीव जैन 3 साल के लिए वाइस चेयरमैन नियुक्त हुए। अनुप कुमार साहा को मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया

6) HERO MOTOCORP (GREEN)

बोर्ड ने Euler Motors में 525 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है। CSR Initiatives के लिए कंपनी गठन को बोर्ड की मंजूरी मिली

7) GLENMARK PHARMACEUTICALS (GREEN)

कंपनी को Hydrochloride Ophthalmic सॉल्यूशन के लिए USFDA से मंजूरी मिली

8) PIRAMAL PHARMA (GREEN)

दो सब्सिडियरी को UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली। BrePco बायो फार्मा, पीरामल क्रिटिकल केयर को मंजूरी मिली। Neoatricon की बिक्री के लिए UK रेगुलेटर से मंजूरी मिली

9) TBO TEK (RED)

कंपनी ने लार्ज ट्रेड देखने को मिल सकता है। 400 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील होती हुई दिखाई दे सकती है

10) MANAPPURAM FINANCE (RED)

कंपनी में बेन कैपिटल 18% हिस्सा खरीदेगी। बेन कैपिटल 4,385 करोड़ में हिस्सा खरीदेगी। बेन कैपिटल को कंपनी 9.29 करोड़ शेयर, वारंट जारी करेगी। ये ट्रांजेक्शन 236 रुपये/शेयर के भाव पर होगा। 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए कंपनी ओपन ऑफर लाएगी। कंपनी 236 रुपये/शेयर पर ओपन ऑफर लाएगी

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, मजबूत हो सकता है भारतीय बाजार की शुरुआत

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. APOLLO TYERS

कल शेयर की मजबूत क्लोजिंग देखने को मिली लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है

2. TORRENT POWER (GREEN)

शेयर का भाव कल 200DEMA तक पहुंचा

3. BHARTI AIRTEL (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ

4. CIPLA (GREEN)

शेयर 6 महीने के फॉलिंग चैनल के पार निकला

5. HINDALCO (GREEN)

कॉपर का भाव 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। मेटल शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

6. ICICI PRU LIFE (GREEN)

शेयर का भाव कल 20DEMA के पार निकला

7. JSW STEEL (GREEN)

शेयर का भाव कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ। निफ्टी मेटल CY25 में सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

8. L&T (GREEN)

शेयर का भाव 7 जनवरी के बाद 50DEMA तक पहुंचा

9. MAX FINANCIAL (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के पार निकला। शेयर कई महीनों के फॉलिंग चैनल के पार निकला

10. SBI CARDS (GREEN)

शेयर 20DEMA पर सपोर्ट ले रहा है लिहाजा इसमें तेजी संभव है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।