Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- MCX पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 165 करोड़ रुपये से बढ़कर 286 करोड़ रुपये रही। कंपनी को दूसरी तिमाही में 19 करोड़ रुपये के घाटे मुकाबले 154 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 8:58 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Dr Reddy पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बीते 3 सेशन में ये शेयर तीन क्रिटिकल एवरेजों के ऊपर कायम रहा है। इसमें 6770 पर फ्रेश ब्रेकआउट की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में नरमी कायम है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट गिरकर 73 डॉलर के पास पहुंचा। पिछले हफ्ते क्रूड की कीमतें 7 परसेंट टूटीं। उधर, जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताओं के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की चमक बढ़ी। COMEX GOLD 2700 डॉलर के पार निकला। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग, पेंट कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोने देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANK और Voltas सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC BANK (GREEN)

Q2 में मुनाफा 15976 करोड़ रुपये से बढ़कर 16821 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 27385 करोड़ रुपये से बढ़कर 30114 करोड़ रुपये रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें