Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Coal India पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कोल इंडिया ने दामोदर वैली कॉर्प के साथ मिलकर JV बनाई। JV झारखंड में अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट बनाएगी। 800 मेगावाट के 2 थर्मल पावर प्लांट बनाएगी। JV में दोनों कंपनियों की 50% हिस्सेदारी होगी। JV प्रोजेक्ट पर कुल 16.500 करोड़ रुपये का निवेश होगा
MCX पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सोने की कीमतों में तेजी से शेयर को सपोर्ट मिलेगा। शेयर 6150-60 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today- जेरोम पॉवेल पर ट्रंप के हमले से सेफ हेवेन की डिमांड में तेजी आई है। सोना फिर से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। COMEX पर सोने का भाव 3450 डॉलर के पार निकला। डॉलर इंडेक्स के तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचने से भी गोल्ड कीमतों को सपोर्ट मिला। कच्चे तेल में खास एक्शन नहीं। इसके भाव 67 डॉलर के पास कायम हैं। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग सेक्टर की कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Coal India और MCX सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) KOTAK MAHINDRA BANK (GREEN)
RBI ने LCR (लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो) फ्रेमवर्क पर अंतिम गाइडलाइंस जारी की। इंटरनेट और मोबाइल से डिपॉजिट पर नियम कम सख्त हुए। Run-Off Rate के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुआ। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा
2) FEDERAL BANK (GREEN)
RBI ने LCR (लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो) फ्रेमवर्क पर अंतिम गाइडलाइंस जारी की। इंटरनेट और मोबाइल से डिपॉजिट पर नियम कम सख्त हुए। Run-Off Rate के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुआ। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा
2) COAL INDIA (GREEN)
कोल इंडिया ने दामोदर वैली कॉर्प के साथ मिलकर JV बनाई। JV झारखंड में अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट बनाएगी। 800 मेगावाट के 2 थर्मल पावर प्लांट बनाएगी। JV में दोनों कंपनियों की 50% हिस्सेदारी होगी। JV प्रोजेक्ट पर कुल 16.500 करोड़ रुपये का निवेश होगा
3) SAIL (GREEN)
सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई। 5 तरह के स्टील कैटेगरी के स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाई गई। स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू हुई। सेफगार्ड से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा होगा। इंपोर्ट शिपमेंट में अचानक बढ़ोतरी से रोकने का लक्ष्य है। 200 दिन तक सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR की सिफारिश पर कॉमर्स मिनिस्ट्री का फैसला आया है।
4) JINDAL STAINLESS (GREEN)
सरकार ने स्टील पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाई। 5 तरह के स्टील कैटेगरी के स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाई गई। स्टील पर सेफगार्ड ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लागू हुई। सेफगार्ड से घरेलू स्टील कंपनियों को फायदा होगा। इंपोर्ट शिपमेंट में अचानक बढ़ोतरी से रोकने का लक्ष्य है। 200 दिन तक सेफगार्ड ड्यूटी जारी रहेगी। DGTR की सिफारिश पर कॉमर्स मिनिस्ट्री का फैसला आया है।
5) LLOYDS ENGINEERING WORKS (GREEN)
बोर्ड ने इक्विटी के राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दी
6) MAHINDRA LOGISTICS (GREEN)
कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
7) DISHMAN CARBOGEN AMCIS (GREEN)
NMPA (नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट एडमिनिस्ट्रेशन) से CARBOGEN AMCIS को दवा बनाने का लाइसेंस मिला। कंपनी की चीनी सब्सिडियरी CARBOGEN AMCIS है।
8) INDO AMINES (GREEN)
कंपनी ने “मॉर्फोलाइन और डेरिवेटिव्स” का नया प्रोडक्ट लॉन्च किया
9) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)
बेंगलुरु के मलूर प्रोजेक्ट के विकास के लिए कंपनी ने JDA किया
10) ADITYA BIRLA MONEY (RED)
Q4 में आय 106 करोड़ रुपये से गिरकर 98 करोड़ रुपये रहा। Q4 में मुनाफा 22 करोड़ रुपये से गिरकर 9 करोड़ रुपये रहा
शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कल ज्यादातर केमिकल शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए
3. MACROTECH (GREEN)
शेयर में निचले स्तरों से ब्रेकआउट देखने को मिला। शेयर 1300 के पार निकला तो इसमें और तेजी संभव है
4. MCX (GREEN)
सोने की कीमतों में तेजी से शेयर को सपोर्ट मिलेगा। शेयर 6150-60 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
5. CANARA BANK (GREEN)
शेयर दिसंबर 2024 के बाद 100DEMA के ऊपर बंद हुआ
6. CESC (GREEN)
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
7. ESCORTS KUBOTA (GREEN)
कल ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कल शेयर ने 100DEMA को टेस्ट भी किया
8. HAVELLS (GREEN)
कल 200DEMA के ऊपर बंद हुआ शेयर लिहाजा इसमें तेजी संभव है
9. LAURAS LABS (GREEN)
शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद हुआ
10. NHPC (GREEN)
पावर सेक्टर में कल ये दूसरा सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाला स्टॉक रहा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)