Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Coal India पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कोल इंडिया ने दामोदर वैली कॉर्प के साथ मिलकर JV बनाई। JV झारखंड में अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट बनाएगी। 800 मेगावाट के 2 थर्मल पावर प्लांट बनाएगी। JV में दोनों कंपनियों की 50% हिस्सेदारी होगी। JV प्रोजेक्ट पर कुल 16.500 करोड़ रुपये का निवेश होगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 8:59 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
MCX पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सोने की कीमतों में तेजी से शेयर को सपोर्ट मिलेगा। शेयर 6150-60 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- जेरोम पॉवेल पर ट्रंप के हमले से सेफ हेवेन की डिमांड में तेजी आई है। सोना फिर से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। COMEX पर सोने का भाव 3450 डॉलर के पार निकला। डॉलर इंडेक्स के तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचने से भी गोल्ड कीमतों को सपोर्ट मिला। कच्चे तेल में खास एक्शन नहीं। इसके भाव 67 डॉलर के पास कायम हैं। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग सेक्टर की कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Coal India और MCX सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KOTAK MAHINDRA BANK (GREEN)

RBI ने LCR (लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो) फ्रेमवर्क पर अंतिम गाइडलाइंस जारी की। इंटरनेट और मोबाइल से डिपॉजिट पर नियम कम सख्त हुए। Run-Off Rate के नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले कम सख्त हुआ। LCR फ्रेमवर्क 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें