Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Voltas पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल शेयर ने 20DEMA को दोबारा हासिल किया। आज शेयर में शॉर्टकवरिंग देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इन्होंने USL के शेयर पर भी ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर राउंडिंग बॉटम के बाहर निकला। शेयर 1580-1600 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है
Wipro पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today-आज निफ्टी की कंपनी टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे। कंपनी के मुनाफे में 18% का दबाव संभव है। हालांकि रेवेन्यू में 16% की बढ़त मुमकिन है। वहीं मार्जिन पर भी कमी दिख सकती है। इसके साथ ही LTIM, डालमिया भारत और सिंजीन के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ ही इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Voltas और Wipro सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) HCL TECHNOLOGIES (GREEN)
चौथी तिमाही के नतीजों के आधार पर इस स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
2) HAVELLS INDIA (GREEN)
चौथी तिमाही के नतीजों के आधार पर इस स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
3) INFOSYS (GREEN)
अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
4) WIPRO (GREEN)
अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
5) CYIENT DLM (GREEN)
चौथी तिमाही में मुनाफा 36 परसेंट और रेवन्यू 18 परसेंट से ज्यादा बढ़ा
6) AU SMALL FINANCE BANK (GREEN)
चौथी तिमाही में रेवन्यू 3 परसेंट से ज्यादा बढ़ा लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
आज बोर्ड इक्विटी के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा
9) UNITED SPIRITS (GREEN)
CIABC और APEDA मिलकर AlcoBev India 2025 को होस्ट करेंगे
10) VARUN BEVERAGES (GREEN)
प्रयागराज प्लांट में कमर्शियल उत्पादन शुरू किया। कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स, ज्यूस बेस्ड ड्रिंक्स का उत्पादन शुरू हुआ। पैकेज्ड ड्रिंक वॉटर का उत्पादन भी शुरू किया
कल शेयर ने 20DEMA को दोबारा हासिल किया। आज शेयर में शॉर्टकवरिंग देखने को मिल सकती है
2. USL (GREEN)
शेयर राउंडिंग बॉटम के बाहर निकला। शेयर 1580-1600 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है
3. ITC (GREEN)
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
4. LAURAS LABS (GREEN)
शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
5. HINDUNILIVER (GREEN)
पूरे एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। इसमें लॉन्ग ऐड हुए लिहाजा आज शेयर में तेजी दिख सकती है
6. SJVN (GREEN)
शेयर 5 दिसंबर के बाद 100DEMA के ऊपर बंद हुआ
7. AB FASHION (GREEN)
6 फरवरी के बाद शेयर ने 200DEMA को टेस्ट किया। शेयर आज मल्टी मंथ चैनल के बाहर निकल सकता है
8. BEL (GREEN)
शेयर 300 के कॉल राइटर जोन के ऊपर बंद हुआ
9. CIPLA (GREEN)
शेयर 1530 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है
10. ASHOK LEYLAND (GREEN)
कल शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली थी
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)